IRCTC Jyotirling Darshan: गोरखपुर से करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
IRCTC Jyotirling Darshan: श्रद्धालुओं के लिए ज्योतिर्लिंग के यात्रा को आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी प्रयासरत है। जिसके लिए नए - नए टूर पैकेज IRCTC लांच करती रहती है।
IRCTC Jyotirling Darshan Travel Package Details: भारत में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हिन्दू धर्म के लिए बड़े तीर्थ है। लोगों के लिए इस तीर्थ को आसान बनाने के लिए IRCTC नया पैकेज लेकर आया है। जिसमे IRCTC अब सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। इसके लिए इंडियन रेलवे ने अपना नया पैकेज जारी कर दिया है। ज्योतिर्लिंग यात्रा नाम से टूर पैकेज लांच किया गया है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा।
क्या है ये पैकेज?
भारत में विद्यमान 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शनों में से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए IRCTC ने नया प्लान जारी कर दिया हैं। यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए पूरी की जाएगी। जो की जून के अंतिम सप्ताह में दिनांक 26 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा। यह ट्रैवल पैकेज कुल 14 दिनों के लिए होगा। जिस दौरान यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
अवधि: 12 रातें/13 दिन
पैकेज कोड: NZBG39
उद्गम स्थल: बनारस, बीना, छपरा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, कप्तानगंज, ललितपुर, लखनऊ, ओराई, प्रयागराज, रायबरेली, सीवान जंक्शन, थावे जंक्शन
गंतव्य: भीमशंकर, द्वारका, घिश्षेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओमकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, सोमनाथ
प्रस्थान: 26.06.2024
इस ट्रिप के दौरान क्या सुविधाएं मिलेंगी?
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए इस 14 दिन की यात्रा में यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण रखा जाएगा। जिसमे खाने, सोने, दैनिक कार्य करने जैसी सुविधा फर्स्ट क्लास मिलेगी।
- सुबह उठते ही पहले नाश्ता मिलेगा।
- उसके पश्चात दोपहर के समय में लंच मिलेगा।
- ओर रात के खाने के लिए डिनर भी मिलेगा।
- आपको बता दें कि पूरे ट्रैवल के दौरान आपको सिर्फ और सिर्फ शाकाहारी भोजन ही खाने को दिया जाएगा।
- साथ ही साथ ट्रेन से उतरकर धाम तक पहुंचने के लिए बस व टैक्सी की सुविधा भी इस पैकेज में शामिल रहेगा।
- इसके साथ दर्शन के दौरान या जगह पर रुकने के लिए भी धर्मशाला की व्यवस्था ट्रिप में ही शामिल रहेगा।
- केवल आपको अपना सामान बांधकर ट्रेन पर समय में चढ़ जाना है। बाकी सारा कुछ का इंतजाम आपके लिए IRCTC करेगा।
प्रति व्यक्ति कितना होगा इस टूर पर किराया?
इस टूर पर प्रतिव्यक्ति किराया का बजट आप लगभग 23 हजार से 55 हजार तक का हो सकता है। जिसमे सब कुछ आपका शामिल होगा। यह बजट तीन श्रेणी के यात्रा पैकेज के अनुसार मिल सकता है। जिसमे पहला है कंफर्ट क्लास जिसमे एडल्ट व्यक्ति के लिए किराया 53800/- रूपये है। वही 5 से 11 वर्ष के बच्चे के किए 51, 730 /-रूपये पड़ेगा।
उसके बाद दूसरी कैटेगरी है स्टैंडर्ड क्लास जिसमे एडल्ट के लिए 40 हजार 660 रूपये देने पड़ेंगे। वहीं 5 से 11 वर्ष के लिए 38,900 रूपये देने पड़ेंगे। उसके बाद आती है तीसरी श्रेणी जिसे इकोनॉमी क्लास कहा जाता है। इस श्रेणी में आपको 24 हजार 300 रूपए देना पड़ेगा। वही इसी के अतिरिक्त 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए यह 22 हजार 850 रूपये दिया जाएगा।
कंफर्ट क्लास
एडल्ट- 53,800
चाइल्ड (5-11 साल) 51,730
स्टैंडर्ड क्लास
एडल्ट-40,600
चाइल्ड(5-11 साल) 38,900
इकॉनोमी क्लास
एडल्ट-24,300
चाइल्ड(5-11 साल) 22,850
बजट के इस पैसे में आपका रहना खाना ठहरना और ऑटो, बस से कही आना जाना फिक्स होगा। बाकी यदि आप कही से कुछ खरीदते है प्रसाद या कुछ भी उसका भुगतान आपको खुद ही करना होगा। उसका भुगतान ट्रैवल पैकेज में शामिल नहीं किया जा सकता है।
कौन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी IRCTC
13 दिन के इस यात्रा पैकेज में श्रद्धालुओं को कुल 8 तीर्थस्थलों का दर्शन करवाया जाएगा। जिसमे द्वारका से लेकर महाराष्ट्र के त्रयंबकेश्वर धाम भी शामिल हैं। आपको इस ट्रैवल पैकेज के जरिए बेट द्वारका, सोमनाथ की, भीमशंकर महादेव, द्वारकाधीश, घृष्णेश्वर महादेव, महाकालेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, ओमकारेश्वर महादेव और अंत में त्रयंबकेश्वर महादेव के दर्शन कराए जाएंगे।
ऐसे बुक कर सकते है ट्रैवल पैकेज
आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन ट्रैवल पैकेज बुक करा सकते हैं। साथ ही अलग-अलग शहरों से आप IRCTC की हेल्पलाइन पर कॉल करके भी इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी लेकर बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए कॉन्टैक्ट नम्बर हम नीचे संलग्न कर दे रहे हैं..
- लखनऊ: 9506890926, 8708785824, 8287930913
- प्रयागराज: 8287930935, 8595924294
- गोरखपुर: 8595924273, 8294814463, 8874982530
- कानपुर: 8595924298, 8287930930
- झांसी: 8595924291, 8595924300
- मथुरा: 8171606123
- वाराणसी: 8595924274, 8287930937
- ग्वालियर: 8595924299
- आगरा: 8287930916, 7906870378