Lucknow To Ujjain Trains: लखनऊ से उज्जैन जाने वाली ये हैं ट्रेनें, जानिए इनका सही समय और दिन
IRCTC Lucknow To Ujjain Trains: लखनऊ से उज्जैन के लिए कई ट्रेन जातीं हैं और अगर आप भी लखनऊ से उज्जैन के लिए यात्रा करना चाहते हैं तो आज हम आपको उन सभी ट्रेनों के बारे में बताएँगे।;
Lucknow To Ujjain Trains: लखनऊ से उज्जैन के लिए कई ट्रेन जातीं हैं और अगर आप भी लखनऊ से उज्जैन के लिए यात्रा करना चाहते हैं तो आज हम आपको उन सभी ट्रेनों के बारे में बताएँगे जो लखनऊ से उज्जैन तक की दूरी तय करतीं हैं। लखनऊ से उज्जैन के बीच लगभग 821 किलोमीटर की दूरी है। फिलहाल इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी के बीच लगभग 5 से 6 ट्रेनें चलती हैं। लखनऊ से उज्जैन तक की ट्रेनें उनके शेड्यूल, समय सारणी और टिकट किराए के साथ यहाँ दी गयी हैं।
लखनऊ से उज्जैन चलने वाली ट्रेन की लिस्ट
1. साबरमती एक्सप्रेस (SABARMATI EXP)- 19166
ये ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को लखनऊ से चलती है। ये लखनऊ से रात में 11 बजकर 10 मिनट पर चलती है और उज्जैन अगले दिन दोपहर के 4 बजकर 45 मिनट पर पहुँचती है। इस दौरान ये 17 घंटे 25 मिनट का समय तय करती है।
2 . इंदौर एक्सप्रेस (INDORE EXPRESS)- 19314
इंदौर एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार लखनऊ से चलती है ये रात के 10 बजकर 45 मिनट पर चलती है और अगले दिन दोपहर के 12:30 बजे उज्जैन पहुंच जाती है। ये ट्रेन 13 घंटे और 30 मिनट का समय लेती है।
3 . अवध एक्सप्रेस (AVADH EXPRESS)- 19038
अवध एक्सप्रेस हफ्ते के सातों दिन चलती है। ये रात के 12 बजकर 13 मिनट पर चलती है और अगले दिन दोपहर के 4 बजकर 15 मिनट पर पहुँचती है। इस दौरान ये 16 घंटे 2 मिनट का समय तय करती है।
4 . पटना इंदौर एक्सप्रेस (PNBE INDB EXP)- 19322
ये ट्रेन हफ्ते में केवल एक दिन चलती है। वो भी केवल सोमवार को। ये रात के 10 बजकर 45 मिनट पर चलती है और अगले दिन दोपहर के 12:30 बजे उज्जैन पहुंच जाती है। ये ट्रेन 13 घंटे और 30 मिनट का समय लेती है।
5 . दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (DBG ADI SPL)- 09466
दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल को साबरमती क्लोन हमसफर स्पेशल के नाम से भी जाना जाता है। ये ट्रेन हफ्ते में केवल एक दिन यानि सोमवार को चलती है। इसके समय की बात करें तो ये शाम के 6 बजकर 15 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह के 9 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन पहुंच जाती है। ये ट्रेन 15 घंटे और 15 मिनट का समय लेती है।
6 . द्वारिका एक्सप्रेस (GHY OKHA EXP)- 15636
ये ट्रेन हफ्ते में केवल एक दिन यानि मंगलवार को चलती है। इसके समय की बात करें तो ये शाम के 5 बजकर 10 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह के 7 बजकर 10 मिनट पर उज्जैन पहुंच जाती है। ये ट्रेन 14 घंटे का समय लेती है।
7 . गोरखपुर जंक्शन ओखा एक्सप्रेस (GKP OKHA EXP)-15045
ये ट्रेन हफ्ते में केवल एक दिन यानि मंगलवार को चलती है। इसके समय की बात करें तो ये सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह के 8 बजकर 30 मिनट पर उज्जैन पहुंच जाती है। ये ट्रेन 21 घंटे और 50 मिनट का समय लेती है।