IRCTC Tour Package: इस टूर पैकेज से घूमें पुरी, कोणार्क और भुवनेश्वर, यहां जानें डिटेल्स

IRCTC Tour Package : सर्दियों का मौसम चल रहा है और सभी लोग अलग-अलग जगह घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी कुछ शानदार जगह पर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

Update:2024-01-08 08:30 IST

IRCTC Tour Package (Photos - Social Media)

IRCTC Tour Package : सर्दियों का मौसम चल रहा है और अगर आप कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा समय समय पर कोई ना कोई पैकेज निकाला जाता है जिसके जरिए आप देश के अलग-अलग हिस्सों की आराम से यात्रा कर सकते हैं। भारत में वैसे भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे सबसे अच्छा साधन है। रेलवे की यात्रा वैसे भी काफी आरामदायक होती है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन मिल जाती है। अगर आप पुरी, कोर्णाक, भुवनेश्वर जैसी जगह का दीदार करना चाहते हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक शानदार टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हैं।

पुरी में मौजूद जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर को दुनियाभर में पहचान मिली हुई है। कोणार्क सूर्य मंदिर में कलिंग वास्तु कला का शानदार उदाहरण देखने को मिलता है। यहां के सूर्य मंदिर को विशाल रथ के आकार में बनाया गया है। अगर आप इन दोनों खूबसूरत जगह का दीदार करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।

कैसा है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। आपको भुवनेश्वर, चिलका लेक, पुरी और कोणार्क घुमाएगा। 11 जनवरी 2024 से कोयंबटूर से आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत हो रही है। यह फ्लाइट टूर पैकेज है और इस दौरान यात्रियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां पर रुकने से लेकर खाने पीने सभी तरह की सुविधा मिलेगी। फ्लाइट से एक जगह से दूसरी जगह जाने की सुविधा के अलावा स्थानीय जगह पर घूमने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

कोणार्क


कितना है किराया

अगर आप इस पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया चुकाना होगा। इस पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 60700 रुपए है। अगर दो लोग साथ में यात्रा करते हैं तो दोनों का किराया मिलाकर 46980 रुपए लगेगा। वही तीन लोग अगर साथ में यात्रा करते हैं तो उन्हें 43850 देने होंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा जहां घूमने के लिए जहां आएंगे वहां पर रुकने के लिए होटल की सुविधा भी मिलेगी।

Tags:    

Similar News