IRCTC Tour Package: इन तीर्थ स्थानों में घूमें मात्र इतने रूपए में, जानिए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी द्वारा जैन तीर्थ स्थलों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है आइये जानते हैं इसकी डिटेल्स।;

Update:2025-03-24 17:22 IST

IRCTC Tour Package (Image Credit-Social Media)

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए कैसा पैकेज लेकर आया है जिसमें जैन यात्रा का स्पेशल टूर है। आइये जानते हैं आप कैसे इसमें अपनी बुकिंग कर सकते हैं और क्या है ये टूर पैकेज।

इन तीर्थ स्थानों में घूमें मात्र इतने रूपए में

इंडियन रेलवे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने जैन यात्रा के लिए एक टूर पैकेज की घोषणा की है जिसके अंतर्गत आप इस जैन तीर्थ यात्रा टूर पैकेज को ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारत के इस प्रतिष्ठित जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये पैकेज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आईआरसीटीसी की तरफ से इस टूर पैकेज की शुरुआत की गई है। जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और भारत के गौरव को बढ़ावा देने के लिए है।

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा भी देगा। इतना ही नहीं आपको बता दें इस टूर पैकेज को तैयार करने के पीछे रेलवे का मकसद है कि कम बजट में लोग तीर्थ यात्रा कर सके। इस टूर पैकेज को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसे देश भर में कोई भी व्यक्ति इस बुक कर सकता है। दरअसल ये सभी के बजट में फिट हो जायेगा। आइये जानते हैं कि इस पैकेज की शुरुआत कब से हो रही है और इसका किराया कितना होगा। साथ ही साथ बुकिंग का पूरा प्रोसेस क्या होगा।

आपको बता दे कि इस पैकेज की शुरुआत 31 मार्च 2025 से होगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और ये टूर पैकेज आठ रातों और नौ दोनों का होगा। भारत गौरव एक टूरिस्ट ट्रेन पर एक स्पेशल तीर्थ यात्रा जैन यात्रा का टूर पैकेज आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस दौरान यह ट्रेन लगभग 4500 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। जिसमें भक्तों को मुंबई लौटने से पहले पावापुरी, कुंडलपुर, गुनियाजी, लाछुआर, राजगीर, पारसनाथ, रुजुवालिका और सम्मेद शिखरजी सहित प्रतिष्ठित जैन स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

अगर आप इस ट्रेन को बुक करते हैं और यह टूर पैकेज को बुक करते हैं तो आप बांद्रा टर्मिनस के अलावा इसे ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान (सूरत), भुसावल, इटारसी, जबलपुर और सतना जैसे स्टेशनों से भी पकड़ सकते हैं।

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति की टिकट 24930 रूपए की होगी। जिसमें आपको धर्मशालाओं या बजट होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। जैन स्पेशल मेनू वाले सभी ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी टूरिस्ट पोर्टल के माध्यम से फर्स्ट कम फर्स्ट सब के आधार पर अपनी सीट को बुक कर सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो यात्री आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287931886 पर संपर्क कर सकते हैं। जिसमें आपको इस टूर पैकेज से संबंधित कई जानकारी मिल जाएगी। 

Tags:    

Similar News