IRCTC Valentine's Day Package: IRCTC का वेलेंटाइन डे स्पेशल ऑफर, कपल्स के लिए लाया खास पैकेज

IRCTC Valentine's Day Package : आईआरसीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए कोई ना कोई पैकेज उपलब्ध करवाता रहता है। अब वैलेंटाइन के लिए भी कुछ पैकेज निकाले गए हैं।

Update:2024-02-05 09:30 IST

IRCTC Valentine's Day Package (Photos - Social Media)

IRCTC Valentine's Day Package : भारतीय रेलवे के द्वारा समय-समय पर पैकेज निकाले जाते हैं। जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और मददगार साबित होते हैं। इस साल भारतीय रेलवे की तरफ से एक और पैकेज निकाला गया है जो की वैलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज है। ये खास तौर पर विदेश यात्रा के लिए है। इस पैकेज का लाभ आप आईआरसीटीसी एप की मदद से उठा सकते हैं।

कितने दिन का है पैकेज

आईआरसीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए कोई ना कोई पैकेज उपलब्ध करवाता रहता है। अब वैलेंटाइन के लिए भी कुछ पैकेज निकाले गए हैं। आईआरसीटीसी का ये पैकेज 11 फरवरी से 16 फरवरी तक रहेगा। जिसमें पांच रात और 6 दिन शामिल है। इस पैकेज की मदद से आप पटाया या बैंकॉक घूम सकते हैं। इस पैकेज में घूमने के साथ-साथ बस और खाने-पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।

IRCTC Valentine's Day Package


वैलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज की प्रति व्यक्ति कीमत

इस पैकेज का लाभ लेने के लिए एक व्यक्ति को 69100 रुपए किराया देना होगा।

अगर दो व्यक्ति यात्रा करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति का किराया 59500 रुपए देना होगा।

इस पैकेज में तीन व्यक्तियों के ग्रुप के लिए प्रति व्यक्ति को 59200 रुपए देने होंगे।

IRCTC Valentine's Day Package


वेलेंटाइन डे गोवा पैकेज

भारतीय रेलवे की तरफ से भारत में घूमने के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज भी निकाला गया है। जिसका नाम वैलेंटाइन इन गोवा है। जिसका बजट कम है वो इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं। ये पैकेज 5 दिन और चार रातों का रहेगा। पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी शहर से होगी। यात्रियों को फ्लाइट के जरिए गोवा ले जाया जायेगा। यात्री गोवा में होटल पैराडाइज विलेज बीच रिजॉर्ट में रुक सकते हैं।

कितना है किराया

गोवा घूमने जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 31210 रुपए किराया लगेगा। इसमें खाने और घूमने की व्यवस्था रहेगी। इस पैकेज की मदद से आप आराम से गोवा के खूबसूरत बीच देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News