Jyotirling Darshan Tour Guide: मुंबई से घृष्णेश्वर महादेव की यात्रा का ऐसे करें प्लानिंग
Jyotirling Darshan Tour Guide: यहां पर हम आपको घृष्णेश्वर महादेव दर्शन करने का सबसे सरल तरीका बताने जा रहे है..
Jyotirling Darshan Tour Guide: मुंबई से घृष्णेश्वर महादेव की यात्रा का प्लान आप इसी सावन के महीने में कर सकते है, जिसके लिए आपको अपने काम से ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। वहीं, कम बजट में आप घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकते है। यह महादेव धाम भारत में प्रमुख बारह ज्योतिर्लिंग (12 Jyotirlings) में से एक है। यदि आप क्रम से ज्योतिर्लिंग के दर्शन को पूरा कर रहें है तो, इस ज्योतिर्लिंग का नंबर सबसे आखिरी में आता है। हालांकि सावन में महादेव के प्रत्येक ज्योर्तिलिंग मंदिर पर भक्तों का हुजूम जलाभिषेक करने के लाए उमड़ पड़ता है। लेकिन घृष्णेश्वर ही एक ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां आपको कम समय में दर्शन हो जाता है। यहां आपको ज्यादा भीड़ कम होने से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
ऐसे बनाएं घृष्णेश्वर मंदिर का प्लान (Ghrishnehswar Mahadev Mandir)
यदि आप घृष्णेश्वर मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां पर पूरा प्लान कैसे जाना है, कहा से कितनी दूरी है, कितने देर में दर्शन होगा, वीना वीआईपी पास के कितना समय लगेगा जैसे कई सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जायेंगे।
कहां से कितनी है दूरी?
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 317 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसमे 6 घंटे का समय लगता है। वहीं नासिक से यहां की दूरी 170 किलोमीटर की पर है, जिसे 3 घंटे के समय में पूरा किया जा सकता है।सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन की बात करें तो, औरंगाबाद रेलवे स्टेशन है। यहां से 40 मिनट का समय लगता है, किलोमीटर में दूरी 29 किलोमीटर है। आप स्टेशन पर उतरकर बस या फिर प्राइवेट टैक्सी और कैब बुक करके मंदिर तक जा सकते है।
ऐसे करे एक दिन में बजट में दर्शन (Budget Darshan Of Ghrishneshwaar Jyotirling)
- घृष्णेश्वर मंदिर छोटे से वेरुल गांव के मध्य स्थित है। आप ट्रेन से मुंबई स्टेशन से औरंगाबाद स्टेशन तक की यात्रा कर सकते है।
- औरंगाबाद बस स्टॉप या स्टेशन से घृष्णेश्वर मंदिर तक लोकल बस लेने का विकल्प आपको सस्ता पड़ेगा, जिसका किराया 50/- प्रति व्यक्ति है।
- आप रेलवे स्टेशन के पास मात्र ₹800/- से शुरू होने वाले होटल की बुकिंग कर सकते हैं।
- मंदिर के अंदर फोन या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजट ले जाना मना है, तो इसे आप प्रसाद खरीदने वाले जगह जहां आपसे एक फोन रखने का 20/- रुपए चार्ज लेकर सुरक्षा के साथ रखता है। या फिर अपने होटल या कार में रखकर जाए।
- इसके अतिरिक्त भक्ति निवास में भोजन खाने के सहित मुफ्त में रह सकते हैं।
- आपको बता दें कि घृष्णेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए वीआईपी पास की सुविधा उपलब्ध नहीं है, आपको लाइन में लगकर ही दर्शन करना होता है।
- यहां पर आप कम भीड़ होने के चलते आसानी से शिवलिंग को छूकर दर्शन कर सकते है।
- यहां पर पुरुषों को अपना शर्ट टी शर्ट निकलकर दर्शन करने के लिए मंदिर में जाना होता है।
- आपको दर्शन करने में लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगता है। मंदिर में विशेष पूजा करने का भी विकल्प मौजूद है।
- मंदिर के बाहर आपको सस्ते सुंदर मार्केट मिलेंगे जहां से आप खरीदारी भी कर सकते है।
- सबसे जरूरी बात मंदिर का कपाट सुबह 5:30 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक खुला रहता है।
दर्शन के बाद घूमने के लिए अन्य स्थानों की सूची में नीचे कुछ प्रमुख जगह है:
- भद्र मारुति मंदिर
- एलोरा की गुफाएं
- अजंता की गुफा
- कैलासा मंदिर
- दौलताबाद किला
और भी बहुत कुछ... आप इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन आसानी से 1 दिन में कर सकते हैं, जिसमें आपकी यात्रा का समय भी शामिल है