Kedarnath Yatra Guide: पहली बार कर रहे हैं केदारनाथ यात्रा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Kedarnath Dhaam Yatra Guide: दुनिया में बहुत से भक्त ऐसे हैं जो एक बार केदारनाथ जाना चाहते हैं। अगर आप भी केदारनाथ यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें जान लें।;
Kedarnath Dhaam ( Photos - Social Media)
Kedarnath Dhaam Yatra Guide: केदारनाथ धरती पर मौजूद है कैसे खूबसूरत जगह है जहां पर आस्था और प्रकृति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो जीवन में एक बार केदारनाथ के दर्शन करने जरूर जाना चाहते हैं। उत्तराखंड में मौजूद ये जगह बर्फ से ढके हुए पहाड़ों के बीच मौजूद है। जन्नत की तरह नजर आने वाली इस जगह पर कई लोग घूमने के लिए जाना चाहते हैं। अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिसके चलते आप अपनी यात्रा को और भी आसान और सुगम बना सकते हैं।
देख लें मौसम
केदारनाथ एक पहाड़ी इलाका है और यही कारण है कि यहां का मौसम बहुत जल्दी बदल जाता है। यहां जाने से पहले आपको एक बार मौसम जरूर चेक कर लेना चाहिए। मौसम चेक करके जाएंगे तो आपको यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Kedarnath Dhaam
लेकर जाएं गर्म कपड़े
केदारनाथ एक बार बर्फीला इलाका है यही कारण है कि यहां पर ठंड बहुत ज्यादा होती है। जब आप यहां जाए तो अपने साथ कुछ ठंड के कपड़े जैसे स्वेटर, मौजा, जैकेट, टोपी, मफलर जरूर लेकर जाएं। बारिश से बचने के लिए अपने साथ छाता और रेनकोट भी जरूर रखें।
सेहत का ध्यान
केदारनाथ धाम ऊंचाई पर मौजूद है और इसी ऊंचाई तक जाते-जाते जाहिर सी बात है ऑक्सीजन की कम होने लगती होगी ऐसे में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आपको ऐसा लगता है की ऊंचाई पर जाने के बाद आपकी तबीयत खराब हो सकती है तो एक बार आपको डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
अच्छे से करें तैयारी
बहुत से लोगों को हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून से यात्रा की शुरुआत करते हुए देखा जाता है। यह जरूरी है की यात्रा शुरू होने से पहले ही आप पूरी तरह से प्लानिंग कर लें। जितनी भी जरूरी बुकिंग है अगर वह पहले हो जाएगी तो यात्रा आसान होगी।
Kedarnath Dhaam
रखें ये समान
यात्रा पर जाते समय अपने साथ टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, मोबाइल चार्जर, फर्स्ट एड बॉक्स और पानी बोतल जरूर रखें। यह सारे सामान आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे इसलिए इनका होना जरूरी है।