Lucknow Airport Band: सावधान लखनऊ के यात्री, एयरपोर्ट पर इतने महीने बंद रहेंगीं उड़ानें, जानिए क्या है इसकी वजह

Lucknow Airport News: लखनऊ एयरपोर्ट पर अब इतने समय के लिए बंद रहेंगीं उड़ानें आइये जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और कब से फिर से शुरू होंगीं ये उड़ानें।;

Update:2025-02-11 10:52 IST

Lucknow Airport Band Rahega (Image Credit-Social Media)

Lucknow Airport News: लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अंतर्गत दिन के समय की सभी उड़ानों पर रोक लगाई जा रही है। आइये जानते हैं ऐसा निर्णय क्यों लिया गया है और कब तक यह फ्लाइट बंद रहने वाली है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर इतने समय के लिए बंद रहेंगीं उड़ानें

लखनऊ एयरपोर्ट पर आधुनिकीकरण का काम शुरू होने की वजह से एयरपोर्ट से दिन में उड़ानों पर रोक लगाई गई है। फ़िलहाल यह भी उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ में दिन की फ्लाइट बंद होने के चलते अब कानपुर एयरपोर्ट से उड़ने बढ़ जाएगी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 5 महीने तक के लिए दोपहर की उड़ानों पर रोक लगाई जा रही है। वहीँ ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर आधुनिकीकरण और मरम्मत का कार्य चल रहा है। जो 1 मार्च से 15 जुलाई तक चलने वाला है जिसके चलते हर रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एयरपोर्ट बंद रखा जाएगा।

आपको बता दे कि एयरपोर्ट प्रशासन की योजना के मद्देनज़र एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बदलाव भी कर दिए हैं। वही यह भी बताया जा रहा है कि इस वजह से 35 या इससे ज्यादा उड़ने अब रद्द हो जाएगी।

लखनऊ एयरपोर्ट का रनवे बंद होने की वजह से दिन के समय कई उड़ाने प्रभावित हो जाएगी। मार्च के महीने में एयरलाइंस की वेबसाइट पर दिन के समय की फ्लाइट अब नहीं दिखेंगीं। वहीं एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली की दो उड़ानों का समय बदलकर सुबह कर दिया है जबकि मुंबई जाने वाली फ्लाइट को शाम के 8:15 पर कर दिया गया है।

सूत्रों की माने तो करीब 20000 से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए पहले से ही टिकट बुक करवा रखे थे। ऐसे में अगर रनवे बंद करने का नोटिस जारी होता है तो कई उड़ाने निरस्त हो जाएगी इतना ही नहीं टिकट को भी दोबारा जारी करना पड़ सकता है।

अगर आपने भी कोई लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए एक मार्च से 15 मार्च के बीच का समय चुना है तो आप भी चेक कर लीजिए कि अगर आपकी फ्लाइट दोपहर की है तो वो या तो किसी और समय पर शिफ्ट हो गई है या फिर उसे रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अधिकतर उड़ानों को शाम और रात में शिफ्ट होने से यात्रियों को कई सारी असुविधाएं होने वाली हैं। इतना ही नहीं इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए भी यह स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

ऐसे में एयरलाइन्स द्वारा किराया भी बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि उड़ानों की संख्या कम हो जाएगी यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। जिसकी वजह से कई एयरलाइंस अपनी किराए में वृद्धि कर सकती हैं।

जहां दिल्ली से लखनऊ का एयर टिकट 2300 से ₹2500 के बीच में है वहीं अब यह बढ़कर 5000 से ₹6000 तक पहुंच सकता है। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी दरअसल यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से किराए में वृद्धि संभव है। लखनऊ एयरपोर्ट को लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अब तैयार किया जा रहा है ऐसे में मरम्मत का कार्य तेज़ी में शुरू होने वाला है। इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट में कई सारे बदलाव किए जाएंगे जिनमें टैक्सी वे और आधुनिक हैंगर जैसी सुविधाएं यहां जोड़ी जाएगी जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

Tags:    

Similar News