Lucknow Famous Street Food: लखनऊ में यहाँ से खाएं छोले और खसते, सालों से है ये सभी का फेवरेट

Lucknow Best Chole Khaste: लखनऊ में अगर आपको कुछ तीखा और स्वादिष्ट खाने का मन है तो आप यहाँ के खसते और मटर ट्राय करते हैं इनका स्वाद कमाल का है।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-10-09 08:32 IST

Lucknow Street Food (Image Credit-Social Media)

Lucknow Street Food: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जीनके छोले खसते आपने एक बार खा लिया तो आप इनके दीवाने हो जायेंगें। लखनऊ का ज़ायका कितना अच्छा है इसके बारे में लोग अच्छे से जानते हैं। यहाँ के कुछ आइटम्स तो इतने मशहूर हैं कि लोग विदेशों से आकर इनका स्वाद चखते हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ हैवी ब्रेकफास्ट या शाम को तेज़ भूख लगी हो तो आप यहाँ के छोले खसते खा सकते हैं। आइये जानते हैं कहाँ मिल जायेंगे ये और आखिर क्यों हैं ये इतने ख़ास।

आपने खसता मटर और आलू तो कई बार खाया होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो खसते को तोड़कर उसपर मटर और दही मिक्स करके सर्व करते हैं इनका ये अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता है और सभी इसे खाने दूर दूर से आते हैं। आइये जानते हैं आखिर लखनऊ में कहाँ मिलेगा ये।

लखनऊ यूनिवर्सिटी हनुमान सेतु मंदिर के पास जायसवाल फ़ूड कार्नर के नाम से एक दुकान है ये 28 साल पुरानी शॉप है जहाँ लोगों की काफी भीड़ रहती है। इनका स्वाद काफी अलग और अच्छा है। ये एक प्लेट पर दो खसते तोड़कर उसमे मटर और रायता डालकर देते हैं। यहाँ की भीड़ देखते ही आप समझ पाएंगे कि इनके स्वाद में कुछ बात तो ज़रूर है जिसकी वजह से लोग यहाँ इंतज़ार भी करते हैं।

Full View

इसके दाम की बात करें तो आपको बता दें कि ये 35 रूपए का दो देते हैं जो काफी रीसनेबल है। साथ ही इसका स्वाद आपकी जुबान पर बरसों बरस रहने वाला है। आपको बता दें कि ये दुकान सुबह 8 बजे खुल जाती है और रात के 8 बजे इसे बंद कर देते हैं। 

Tags:    

Similar News