Lucknow Best Food Destination: गरमागरम नाश्ता करने के लिए लखनऊ में बेस्ट हैं ये जगहें ,लगी रहती हैं लम्बी लाइन

Lucknow Best Food Destination: आज हम आपको लखनऊ की कुछ उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ का स्वाद आप अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-09-09 15:50 IST

Best Food Destination in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Best Food Destination in Lucknow: बारिश का मौसम हो या छोटी मोटी भूख लगी हो आपको लखनऊ में ऐसी कई जगहें मिल जाएँगी जहाँ आपको आपकी पसंद और स्वादिष्ट नाश्ता मिल जायेगा। लखनऊ यूँ भी अपने ज़ायके के लिए मशहूर है और जब बात स्ट्रीट फ़ूड की आती है तो यहाँ आपको ढेरों ऑप्शंस मिल जाते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं ऐसी ही जगहों पर जहाँ आपको गरमागरम और टेस्टी नाश्ते मिल जायेंगे। ये आपकी छोटी मोटी भूख मिटाने की सबसे सही जगहें भी हैं।

लखनऊ में यहाँ मिलेगा टेस्टी नाश्ता 

अगर आप भी लखनऊ शहर में हैं और यहाँ आप सबसे परफेक्ट और टेस्टी नाश्ते की तलाश में हैं तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपको सबसे टेस्टी नाश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस बारिश के मौसम में आपको कहाँ-कहाँ और क्या क्या मिलेगा।

1 . शर्मा जी की चाय (Sharma ki Chai)

Best Food Destination in Lucknow (Image Credit-Social Media)


 अगर आप लखनऊ से हैं तो शर्मा की चाय और बन मक्खन से तो काफी परिचित होंगें ही वहीँ आपको बता दें कि बारिश के मौसम में यहाँ पर चाय और बन मक्खन या समोसा बन खाना बेहतरीन अनुभव होगा।

पता- 46/33, दारुल शफा के सामने, टीएन रोड, लालबाग, लखनऊ

2 . दुर्गा खस्ता कार्नर (Durga Khasta Corner)

Best Food Destination in Lucknow (Image Credit-Social Media)


 लखनऊ में खस्ता मटर या अल्लू खासते खूब मशहूर हैं यहाँ का रत्तीलाल खस्ता जितना प्रसिद्ध है उतना ही प्रसिद्ध है दुर्गा खस्ता कार्नर। भले ही आप इसके नाम से इतना वाकिफ़ न हों लेकिन एक बार जो यहाँ के खासते खा लेता है वो बार बार यहाँ ज़रूर आता है। साथ ही इनकी मटर का कोई जवाब नहीं।

पता- 91/19,लाटूश रोड, ग़ासियाडी मंडी, नाका हिंडोला, लखनऊ

3 . बाजपेयी की कचौरी (Bajpaee ki Kachodi)



 बारिश के मौसम में आप बाजपेयी कचौरी भंडार भी जा सकते हैं। जहाँ आपको गरमागरम कुरकुरी, परतदार कचौरी मिलेगी। ये आपको गर्म आलू मटर के साथ परोसी जाएगी। इन आलू काफी टेस्टी होते हैं वहीँ मटर को इमली की चटनी के साथ परोसा जाता जो इसे और भी ज़्यादा स्वादिष्ट बनाता है।

पता - बैंक ऑफ इंडिया के सामने, नवल किशोर रोड, हजरतगंज, लखनऊ

4 . रामस्वरूप की पूड़ी (Ramswaroop)

Best Food Destination in Lucknow (Image Credit-Social Media)


 आपने लखनऊ की कई प्रसिद्ध जगहों पर खस्ता और अन्य चीज़ें खाईं होंगीं लेकिन शायद बहुत कम लोग यहाँ के बारे में जनते होंगें। यहाँ आपको स्वादिष्ट पूरी और छोला आलू की सब्जी के साथ मिलेगा साथ ही गलका भी स्वाद में थोड़ा और स्पार्क ऐड कर देता है।

पता - जुबली अन्तर कॉलेज के पास, अइय्या गंज, वजीरगंज, लखनऊ

5 . नुक्कड़ कैफे का सैंडविच (Nukkad Cafe)

Best Food Destination in Lucknow (Image Credit-Social Media)


कुछ हल्फी फुलकी भूख के लिए आप नाश्ते में नुक्कड़ कैफे के सैंडविच भी ट्राय कर सकते हैं। बारिश में चाय के साथ इनका आनंद ही अलग सा होता है। यहाँ सैंडविच की आपको अलग अलग वैरायटी मिल जाएगी। जिनका फ्लेवर आपको यहाँ बार-बार आने को मजबूर कर देगा।

कहां- दुकान 79, किसान बाजार, बाबू बनारसी दास के पास, गोमती नगर, लखनऊ 

Tags:    

Similar News