Lucknow Railway Parking Rates: तय हुए लखनऊ चारबाग स्टेशन पर कार, बाइक पार्किंग के रेट, दूर होंगीं यात्रियों की समस्याएं

Lucknow Charbagh Railway Parking Rates: लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर अब आपको पार्किंग के लिए नए रेट्स देने होंगें अभी तक ये तय नहीं थे और इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।;

Update:2024-12-06 12:57 IST

Lucknow Charbagh Railway Parking Rates (Image Credit-Social Media)

Lucknow Charbagh Railway Parking Rates: लखनऊ चारबाग स्टेशन पर कार और बाइक पार्किंग की व्यवस्था अब शुरू हो चुकी है। वहीँ लोगों को इसका काफी लंबे समय से इंतजार भी था रोज़ाना यात्रा करने वाले लोगों को विशेषकर इससे बड़ी राहत मिलेगी। आइये जानते हैं कितना तय हुआ है इसके लिए किराया।

तय हुए लखनऊ चारबाग स्टेशन पर कार, बाइक पार्किंग के रेट

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब कार एवं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा को शुरू कर दिया गया है। जिसकी मांग काफी लंबे समय से हो रही थी। वहीं इससे कई यात्रियों को राहत मिली होगी इसके पहले वहां यहाँ खड़ा करने पर चोरी का डर यात्रियों को सताता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है इसे देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से पार्किंग का ठेका किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को सौंप दी गई है। पार्किंग में कार खड़ी करने पर 2 घंटे के लिए ₹20, बाइक के लिए ₹5 देने होंगे। जबकि प्रीमियम कार पार्किंग के लिए ₹25 की पर्ची कटेगी।

आपको बता दे की प्रीमियम पार्किंग चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के ठीक सामने होगी। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि यहां से स्टेशन और प्लेटफार्म तक पहुंचना काफी आसान होता है। ऐसे में पार्किंग का किराया अन्य रेलवे स्टेशनों के मुकाबले ज्यादा रखा गया है। वहीँ आप अगर नॉर्मल पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीपीआर के सामने अपनी गाड़ी को पार्क करना होगा। आपको बता दे कि अभी तक सभी पार्किंग व्यवस्थाओं को रेलवे चला रहा था लेकिन कर्मचारियों की कमी की वजह से इसका ठेका एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है जिसमें 6 महीने का समय लग गया है। वहीं इसमें अब यात्रियों को प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी साथ ही साथ आप पार्किंग के लिए मासिक पास भी बनवा सकते हैं। लेकिन ये सुविधा प्रीमियम और कार पार्किंग में नहीं दी जाएगी। साइकिल के लिए मंथली ₹200 टू व्हीलर के लिए हजार रुपए और थ्री व्हीलर में ₹500 निर्धारित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News