लखनऊ में चखें 56 फ्लेवर की पानीपुरी का स्वाद, बहुत स्पेशल है चॉकलेटी बताशे

Lucknow Chocolate Pani Puri Shop: लखनऊ की एक जगह पर आपको 56 तरह के फ्लेवर वाली पानी पुरी खाने को मिलेगी।;

Update:2024-05-05 09:30 IST

Lucknow Chocolate Pani Puri (Photos - Social Media)

Lucknow Chocolate Pani Puri: पानी पुरी खाने का शौकीन तो हर कोई होता है। लेकिन अगर आपको कोई चॉकलेटी पानी पुरी ऑफर करें तो जाहिर सी बात है आप पहले सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन लखनऊ की एक जगह पर आपको 56 तरह के फ्लेवर वाली पानी पुरी खाने को मिलेगी।

पानी पुरी एक ऐसी चीज है जो हर किसी को बहुत पसंद आती हैं। किसी को तीखी पानी पुरी पसंद होती है तो कोई खट्टी मीठी पानी पुरी खाना पसंद करता है। आजकल तो कहीं तरह के फ्लेवर वाली पानी पुरी भी बाजार में मिल जाती है। फ्लेवर पानी पुरी तक तो ठीक था लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेटी पानी पुरी खाई है। कुछ लोगों को सुनने में यह बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन अगर आपने चॉकलेटी पानी पुरी का स्वाद नहीं रखा है और आप इसका स्वाद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको लखनऊ में मौजूद एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां पर आपको ये स्वादिष्ट पानीपुरी मिल जाएगी।

आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है पानी पुरी के साथ किया गया यह एक्सपेरिमेंट उतना भी बुरा नहीं लगने वाला है जितना आप सोच रहे हैं। बल्कि अगर आप इसे एक बार चखेंगे तो आप सभी तरह की पानी पुरी का स्वाद भूल जाएंगे। लखनऊ के कपूरथला चौराहे से कुछ ही दूरी पर आंगन नाम से एक रेस्टोरेंट है और इसी के पास में एक छोटा सा ठेला 8 साल से लग रहा है। शाम 4:30 से रात 10:00 बजे तक आप यहां पानी पुरी का स्वाद ले सकते हैं।

56 तरह के स्वाद का लें आनंद

इस पानी पुरी के ठेले पर आप चॉकलेट पानी पुरी के साथ-साथ 56 अलग-अलग तरह के फ्लेवर बताशे का आनंद ले सकते हैं। यहां पर बटरस्कॉच पाइनएप्पल खट्टा मीठा और बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के फ्लेवर मिलते हैं। बच्चे पानी पूरी नहीं खा पाए तो उनके लिए यहां पर चॉकलेट और कैंडी भी मिलती है।


30 रुपए में 5 गोलगप्पे

जब आप इस दुकान पर जाएंगे तो यहां पर 56 तरह के पानी से बने हुए बताशे का स्वाद ले सकते हैं। शाम 4:30 बजे से 10:00 तक यह ठेला लगाता है। कीमत की बात करें तो ₹30 में आप यहां पांच बतासे खा सकते हैं। यहां चार बताशे अलग-अलग फ्लेवर के होते हैं और आखिर में चॉकलेटी बताशा खाने को मिलता है। वहीं अगर सिर्फ चॉकलेटी बताशे का स्वाद चखना है तो एक पीस ₹10 का मिलता है। त्योहारों के मौके को छोड़कर यह दुकान हमेशा खुली रहती है।

Lucknow Chocolate Pani Puri


Tags:    

Similar News