Lucknow Famous Food: छत पर नज़ारे देखते हुए एन्जॉय करें अपना फ़ूड, लखनऊ की इस लक्ज़री फाइव स्टार ट्रक में
Lucknow Famous Food: लखनऊ में एक ऐसी जगह खुल गयी है जहाँ आप नज़ारे लेते हुए अपना फ़ूड एन्जॉय कर सकते हैं। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और कैसा है यहाँ का खाना।;
Lucknow Famous Food: अगर आप भी लखनऊ में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहाँ का खाना तो बेस्ट हो ही वहीँ यहाँ आप खुली हवा और बाहर के नज़ारों के साथ साथ अपना फ़ूड एन्जॉय जार पाए तो आज हम आपको बता दें कि ऐसी ही एक जगह है आपके अपने शहर में। आइये जानते हैं इसके लिए आप[को कहाँ आना होगा।
रूफ टॉप पर बैठकर एन्जॉय करें अपना फ़ूड (Lucknow Food Point)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपको मिल जाएगी ये बिलकुल नई लक्जरी ट्रक जहाँ का खाना तो कमाल का है ही साथ ही साथ यहाँ का एम्बियंस आपको और भी अच्छा लगने वाला है। यहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी पहुंच सकते हैं। साथ ही यहाँ का फ़ूड एन्जॉय कर सकते हैं।
आपको बता दें ये जगह अंसल गोल्फ सिटी स्काइलाइन प्लाजा दयाल बाग रिसोर्ट के पास स्थित है। इसका नाम है रॉयल एशियन फ़ूड ट्रक। यहाँ आपको कमाल का सिटींग अरेंजमेंट मिलेगा। इसमें फ़ूड प्रीपेयर करने के लिए अलग जगह है और आपके बैठने का इंतज़ाम अलग किया गया है। वहीँ सभी का ध्यान इनका बेहतरीन रूफ टॉप खींच लेता है ये बेहद कमाल का है जहाँ बैठकर आपको एक अलग ही फीलोइंग आएगी। साथ ही खाने की बता करें तो यहाँ आपको जापनीज़,थाई और चायनीज़ जैसे कई फ़ूड मिल जायेंगे।
आपको ये जगह भी काफी पसंद आएगी और साथ ही इनका खाना भी काफी पसंद आएगा। यहाँ आप जब बैठकर खाना खाएंगे तो आपको यहाँ का एम्बियंस काफी पसंद आने वाला है। इसके साथ ही साथ आप लाइव म्यूजिक का भी लुफ्त यहाँ उठा सकते हैं। ये जगह आपको और आपके सभी जानने वालों को भी काफी पसंद आने वाली है। तो अगर आप भी कोई बेहतरीन जगह पर एन्जॉय करने की सोच रहे हैं तो आप इस जगह हो कंसीडर कर सकते हैं।