Lucknow Famous Pakode: लखनऊ में यहां खाए इडली और केले के पकौड़े
Lucknow Famous Pakoda Shop: आपने पकौड़े तो कई तरह के खाया होगा, लेकिन यहां हम आपको कुछ यूनिक पकौड़े के बारे में बताने जा रहे है..;
Lucknow Unique Pakoda Shop: खाने की हजार वैरायटी होने के बाद भी लोग नया नया इन्वेंशन करने से नया स्वाद ढूंढने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते है। आपने कई यूनिक और साथ ही अजीबो गरीब स्वाद कॉम्बिनेशन वाले फूड आइटम तो जरूर देखे होंगे। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है। कभी फेंटा मैगी तो कभी चॉकलेट मैगी कभी चॉकलेट के पकौड़े इन सब के चर्चे सोशल मीडिया पर सुने होंगे। चलिए हम आपको आज लखनऊ में एक यूनिक पकौड़े के शॉप के बारे में बताते है। जहां आपको प्याज, मिर्च, साग और टमाटर के पकौड़े के अलावा कुछ यूनिक पकौड़े खाने को मिलेंगे।
लखनऊ में यहां खाइए यूनिक पकौड़े
राजा बाजार में लखनऊ के आपको हवाई जहाज बिल्डिंग तो दिखी होगी, इसी के पास एक भाई साहब की दुकान है। जो हनुमान पकौड़ा बाजार के नाम से प्रसिद्ध है। नाम के साथ यह अपने पकौड़े के लिए भी जाने जाते है। यहां पर आपको यूनिक पकौड़े खाने को मिलते है जैसे इडली के डीपफ्राइ पकौड़े, बैंगन के पकौड़े और भी ऐसी कई वैरायटी आपको यहां मिल जाएंगी।
नाम: हनुमान पकौड़ा भंडार (Hanuman Pakoda Bhandar)
स्थान - श्री हनुमान पकौड़ा भंडार, हवाई जहाज़ बिल्डिंग के पास, राजा बाज़ार, लखनऊ
समय: दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक
4 पीस के लिए 40/- रुपये
क्या है पकौड़े की वैरायटी और कीमत
इनकी दुकान पर आपको एक यूनिक स्ट्रीट फूड का स्वाद मिल जाएगा। जो कि आपके बजट में होगा। यहां पर मेन्यू की बात करें तो आपको इडली, आलू, बैंगन और केले के पकौड़े सर्व किए जाते है। आप गरमा गरम किसी भी पकौड़े का लुत्फ चटनी के साथ उठा सकते है। इन पकौड़ों की कीमत भी आपको ज्यादा नहीं एकदम बजट में पड़ेगी। आपको 40/- रूपए में 4 पीस पकौड़े मिल जाएंगे। यानी एक पीस के लिए आपको मात्र 10 रुपए का भुगतान करना होगा।