Lucknow Famous Places: लखनऊ में यहाँ स्थित है स्वर्ग से भी सुन्दर जगह, शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित है ये जगह
Lucknow Famous Places: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी जन्नत में हैं आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह।
Lucknow Famous Places: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ पहुंचकर आपको लगेगा कि आप जन्नत में हैं। आपको बता दें कि ये जगह लखनऊ से महज़ 2 घंटे की दूरी पर है। जहाँ पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी बेहद खूबसूरत की जगह पर हैं और यहाँ का वातावरण आपको काफी आकर्षित करेगा। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और कैसे आप यहाँ तक पहुंच पायेंगें।
लखनऊ से थोड़ी दूर है ये बेहद खूबसूरत जगह
अगर आप शहर की भीड़ भाड़ से तंग आ चुके हैं और इससे दूर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो आप लखनऊ से कुछ दूर इस स्थान पर जा सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और क्यों कहते हैं इसे लखनऊ का जन्नत।
यहाँ पहुंचकर आप भी दंग रह जायेंगें कि क्या वाकई में यहाँ ऐसी जगह मौजूद है जो इतनी खूबसूरत है। ये आपको प्रकृति के बेहद करीब रखेगी और आपको इस बात का भी एहसास कराएगी कि कैसे प्राकृतिक वातावरण में आप खुलकर सांस ले सकते हैं। यहाँ आप खूबसूरत वादियों में अपना समय बिताएंगें तो आपको काफी अच्छा महसूस होगा।
कैसे पहुंचे यहाँ
नवाबों के शहर लखनऊ में ये जगह है कतर्नियाघाट। जहाँ पहुंचने के लिए आपको महज़ दो घंटे का समय लगेगा। ये जगह वन्य जीवों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है। जहाँ आपको कई सारे वन्य जीव मिलेंगे। कतर्नियाघाट में आपको मानसिक शांति मिलेगी और आपको सुकून मिलेगा। यहाँ आने के लिए आपको बहराइच आना होगा वहां से नानपारा तहसील में लगभग 551 किलोमीटर के क्षेत्र में ये जगह फैली हुई है। ये जगह लखनऊ से 200 किलोमीटर दूर स्थित है। जहाँ पहुंचने के लिए आपको 3 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा आप सीतापुर से बस भी पकड़ सकते हैं वहीँ आप यहाँ पहुंचने के लिए टैक्सी भी कर सकते हैं।
कई सारे एडवेंचर कर सकते हैं
यहाँ पहुंचकर आप कई सारे एडवेंचर कर सकते हैं जैसे ट्रैकिंग और वन्य जीवन सफारी। इसके साथ ही साथ आप फोटोग्राफी और बर्ड वाचिंग भी कर सकते हैं। यहाँ आप जंगली जानवरों को बेहद करीब से देख सकते हैं। आपको यहाँ शेर,चीता, बाघ, जंगली हांथी और साथ ही कई जानवर और पक्षी भी मौजूद हैं।