Lucknow Ki Sabse Sasti Winter Sale: लखनऊ में यहाँ चल रही है सबसे सस्ती विंटर सेल, मेंस जैकेट का दाम मात्र 200 रूपए से शुरू है
Lucknow Ki Sabse Sasti Winter Sale: लखनऊ में आपको प्रीमियम क्वालिटी की जैकेट्स मिल जायेंगीं वो भी बेहद कम दाम में जानिए कहाँ चल रही है ये विंटर वियर सेल।;
Lucknow Ki Sabse Sasti Winter Sale: सर्दी का मौसम है और ऐसे में अगर आप भी इस कंपा देने वाले जाड़े से परेशान होकर कुछ विंटर की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको बेहद कम दामों में जैकेट और स्वेटर मिल जाएंगे। जी हां लखनऊ में चलने वाली यह सेल आपको कई सारे ऑप्शंस देती है जो आपको न सिर्फ सर्दी से बचाएगी बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देगी। आइये जानते हैं कहां पर चल रही है यह सेल।
लखनऊ में चल रही है सबसे सस्ती विंटर सेल
लखनऊ में चल रही इस सेल का नाम है लुधियाना सेल जिसका इंतजार लखनऊवासी हमेशा से करते हैं। वहीँ ये सेल आपको डंडिया बाजार में मिल जाएगी जहां पर आपको जैकेट,स्वेटर और कई सारे विंटर वियर की एक विशाल रेंज भी मिलेगी। आपको यहां पर तरह-तरह की जैकेट भी मिलेगी जो बेहद स्टाइलिश है और इनका दाम भी बेहद कम है।
इतना ही नहीं यहां पर आपको स्वेटर की भी विशाल रेंज मिलेगी जिसमें आपको तरह-तरह के स्वेटर मिल जाएंगे। इसमें मेन,वीमेन और किड्स वियर सभी की वैरायटी मिल जाएगी। यहाँ आपको इन सभी की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इसके अलावा अगर हम बात करें जैकेट की तो यहां पर ₹200 से जैकेट का प्राइस शुरू हो जाता है। जिसमें आपको कई तरह की ऑप्शंस मिल जाएंगे इसमें लेदर जैकेट, हुडी और बहुत कुछ शामिल है।
फिलहाल यह सेल लखनऊ के डंडिया बाजार में चल रही है तो आप यहां पर पहुंच कर तुरंत इस सेल का लाभ उठाइए और विंटर के लिए अपनी पूरी तैयारी कर लीजिए। क्योंकि अभी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दी और बढ़ेगी। ऐसे में यहां पर आपको पूरे लखनऊ में सबसे सस्ती जैकेट मिलने वाली है जिसमें आपको न सिर्फ यह सस्ते दामों में मिलेगी बल्कि इनका स्टाइल भी आपको खूब पसंद आने वाला है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएगी जिसमें आपको बेस्ट और प्रीमियम क्वालिटी की में ये जैकेट्स मिलेंगीं।
इस सेल में एंट्री की कोई भी फीस नहीं है साथ ही साथ सुबह 11:00 से लेकर के रात के 10:00 तक यह सेल चलती है।