Lucknow Famous Momo Shop: लखनऊ में यहाँ मिलेंगे आपको 40 से भी ज़्यादा वैराइटी के मोमोज़, स्वाद के हो जायेंगें आप दीवाने
Lucknow Famous Momo Shop: लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ आपको 40 से भी ज़्यादा वैरायटी के मोमोज़ मिल जायेंगें वप भी बेहद स्वादिष्ट आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और कौन कौन सी वैराइटी है यहाँ।;
Lucknow Famous Momo Shop: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन है और लखनऊ में कोई ऐसी जगह तलाश कर रहे हैं जहां पर आप को आपके मनपसंद और कई वैरायटी के मोमोज मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां आपको ढेरों वैरायटी में मोमोज मिल जाएंगे और वो भी काफी ज़्यादा स्वादिष्ट।
लखनऊ में यहाँ मिलेंगे आप 40 से भी ज़्यादा वैराइटी के मोमोज़
इन मोमोस का स्वाद जहां सबसे बेहतरीन लगेगा आपको वहीं पर आपको इनमें कई सारे ऑप्शन भी मिल जायेंगे। जी हां जहां ज्यादातर आप वेज मोमोज या फ्राइड मोमोज या पनीर मोमोज ही खाते हैं वही यहां पर आपको मोमोज की कई वैरायटी मिल जाएगी जो काफी लजीज भी है।
हम बात कर रहे हैं अलीगंज लखनऊ की जहां पर कपूरथला मार्केट में आपको यह लाजवाब मोमोज मिल जाएंगे। अपने नाम की ही तरह इस शॉप का नाम भी है "मोमोज भंडार" और वाकई में अपने नाम की तरह ही यहां आपको मोमोस का भंडार मिल जाएगा। जहां आपको एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि चालीस से भी ज्यादा वैरायटी के मोमोज मिल जाएंगे।
वहीं अगर आप यहां आ रहे हैं तो याद रखिए यहां के भूटानी पनीर मोमोज,अफगानी मलाई मोमोज और क्रंची मोमोज को ट्राई करना ना भूलिएगा इनका स्वाद वाकई काफी हटके है और आपको यह काफी पसंद आएंगे। इसके साथ ही साथ यहां पर एक और चीज ऐसी है जो आपको काफी अट्रैक्ट करेगी और वो है यहां मिलने वाला फ्री सूप जो आपको अनलिमिटेड रूप से मिल जाएगा। आप इन मोमोस के साथ-साथ इस फ्री सूप का भी लुप्त उठा सकते हैं।
मोमोज भंडार आपको कपूरथला पर टुंडे कबाबी के बगल में कपूरथला रोड नोवेल्टी सिनेमा के पास सेक्टर ए अलीगंज में मिल जाएगा। जहां पर आपको मोमोज की कई वैरायटी टेस्ट करने को मिलेगी।
अगर आप भी मोमोस के शौक़ीन है तो आपको यहाँ ज़रूर जाना चाहिए और यहाँ के इसे ट्राय ज़रूर करना चाहिए।