New Chatori Gali in Lucknow: लखनऊ में आम जनता के लिए खुल गयी नई चटोरी गली, ये है यहाँ की खासियत

New Chatori Gali in Lucknow: लखनऊ में नई चटोरी गली का उद्घाटन हो चुका है ऐसे में अब आम जनता यहाँ आकर यहाँ का स्वादिष्ट और तरह तरह का खाना एन्जॉय कर सकती है।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2025-01-07 19:39 IST

New Chatori Gali in Lucknow (Image Credit-Social Media)

New Chatori Gali in Lucknow: लखनऊ के नई चटोरी गली के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यहां की क्या खासियत है। जो इसे बाकियों से अलग बनाती है और साथ ही साथ इसका इनॉग्रेशन भी हो चुका है। मतलब अब यह आम लोगों के लिए खुल चुकी है। आइये विस्तार से जानते हैं इस नई चटोरी गली के बारे में।

आम जनता के लिए खुल गयी नई चटोरी गली

यह नई चटोरी गली इंदिरा प्रतिष्ठान के पास है और यहां पर आपको कई सारे नए और बेहद खास व्यंजन मिलने वाले हैं। ऐसे में आप भी यहां पहुंचकर यहां का ज़ायका लेना मत भूलिए। आइये जानते हैं और क्या-क्या खास है इस नई चटोरी गली में।

अगर आपको भी लखनऊ का ज़ायका पसंद है और आप खाने-पीने के शौकीन भी हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको कई सारे स्ट्रीट फूड और वेंडर्स एक साथ एक ही जगह पर मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आपको यहां पर खाने की ढेरों वैरायटी भी मिलने वाली है चाहे बात हो चायनीज़ फ़ूड की, मुगलई, इटालियन या फिर थाई व्यंजनों की आपको सब कुछ मिलेगा इस चटोरी गली में।

यहां पर आपको फूड के कई ऑप्शंस भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं कई स्टॉल्स ऐसी भी मिलेगी जो देश-विदेश के खाने को आपके लिए बेहद खास अंदाज में लेकर आए हैं। साथ ही साथ आपको बता दें कि इसे बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। फिलहाल अब यह आम जनता के लिए खुल चुकी है। काफी दिनों से लोगों को इसके खुलने का इंतजार था वहीँ अब उन लोगों की का इंतजार खत्म हो चुका है और अब वह यहां पर जाकर अपने मनपसंद डिश को इंजॉय कर सकते हैं।

जहां इस चटोरी गली में आपको लखनऊ का ऑथेंटिक खाना मिलेगा वहीं इसके साथ ही आपको विदेश का भी स्वादिष्ट खाना चखने को मिलेगा। आपको बता दे यह लखनऊ का पहला मॉडर्न वेंडिंग जोन भी होगा। इतना ही नहीं यहां पर बैठने और फोन चार्जिंग का भी ऑप्शन आपको मिलेगा ऐसे में आप रिलैक्स होकर अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ इस नई चटोरी गली में जाकर खाने को एंजॉय कर सकते हैं।

इस नई चटोरी गली का उद्घाटन विकास मंत्री ए.के शर्मा और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल जी ने किया। आपको बता दे यहां पर लगभग 2 करोड़ से 40 दुकानों को तैयार किया गया है। इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगता है यहां का एंबिएंस यहां पर हर दुकान को एक ही रंग में रंगा गया है। इसके अलावा यहां पर आपको पीने के पानी की भी सुविधा मिल जाएगी।

आपको बता दे यहां पर लखनऊ में मौजूद वेंडर्स जो सड़क पर ठेला लगाते हैं उनको भी स्टॉल दी गई है। फिलहाल अभी कई दुकान हैं जो खाली है लेकिन बहुत जल्द इन्हें भी अलॉट कर दिया जाएगा और यहां पर हर दुकान पर आपको एक नई दिशा मिलेगी। 

Tags:    

Similar News