Lucknow Urban Darbar Restaurant: लखनऊ में स्वाद से भरपूर चिकन खाने आ जाइए यहां
Lucknow Urban Darbar Restaurant: लखनऊ में अवधी और मुगलई स्वाद का जायका आपने तो बहुत लिया होगा, लेकिन क्या कभी आपने पाकिस्तानी स्वाद वाला नॉनवेज खाया है?;
Lucknow Urban Darbar Restaurant Details : बिरयानी और मुगलई स्वाद के जायका से जरा हटकर आप कुछ तलाश रहे हैं तो हमारे पास एक शानदार ऑप्शन है। आप लखनऊ से है तो हजरतगंज के बारे में जानते ही होंगे, इसी हजरतगंज में स्थित है बहुत ही शानदार पाकिस्तानी जायका से भरपूर खाना सर्व करने वाला अर्बन दरबार रेस्टोरेंट। जो आपको ऐसा नॉनवेज प्लैटर और फूड ऑप्शन देगा की आप को मेन्यू पढ़कर ही मुंह में पानी आ जाएगा। तो चलिए आपको बताते है अर्बन दरबार के बारे में..
नाम: अर्बन दरबार(Urban Darbar)
लोकेशन: इंद्र करण प्लाजा, डॉ सूजा रोड, लालबाग पार्क के पास लखनऊ, हजरतगंज, उत्तर प्रदेश
क्या है अर्बन दरबार(Urban Darbar)
अर्बन दरबार लखनऊ का एक जाना माना फूड ऑउटलेट है जो अपने नॉनवेज के स्पेशल डिशेज और स्वाद के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध है। आपको यहां पर खाने का शानदार वैरायटी मिल जाता है। बस जरूरत है, यहां पहुंचकर अपने स्वाद और पसंद के बारे में बताने की। आपको यहां पर पाकिस्तानी तरीके से बनाया गया कबाब, तवा चिकन, बिरयानी भी मिल जायेगा।