Lucknow's Ladies Suit Shop: लखनऊ में यहाँ से खरीदें ट्रेंडी और स्टाइलिश लेडीज सूट, मिलेगा आपको यूनिक कलेक्शन

Lucknow's Ladies Suit Shop: लखनऊ में आपको यहाँ मिलेगा यूनिक और ट्रेंडी कलेक्शन साथ ही लेडीज सूट की ढेरों वैराइटी भी। जानिए लखनऊ में कहाँ है ये शॉप।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-11-13 16:44 IST

Lucknow's Ladies Suit Shop (Image Credit- Social Media)

Lucknow's Stylish and Unique Collection Shop: अगर आपके घर में भी किसी की शादी है या आप पार्टी वियर कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो ट्रेंडी भी हो और जो आपके बजट में भी फिट हो जाए तो आज हम आपको एक ऐसे ही शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का कलेक्शन बेमिसाल है और यहां का प्राइस भी काफी रीजनेबल है।

लखनऊ में यहाँ से खरीदें ट्रेंडी और स्टाइलिश लेडीज सूट

लखनऊ के कपूरथला मार्केट में आपको मिलेगी 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल' नाम की ये शॉप जहां का कलेक्शन देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे यहां आपको एक से बढ़कर एक सूट के कलेक्शंस मिलेंगे जिसमें कराची सूट से लेकर के आपको कई तरह के पेटर्न्स मिल जाएंगे यहां आप ब्राइडल वेयर से लेकर के डेली वेयर के सूट ले सकते हैं।

कमाल की बात ये है कि यहां का स्टॉक डेली अपडेट होता है जिसकी वजह से आपको यहां रोज लेटेस्ट पेटर्न्स देखने को मिलेंगे वहीं यहां की प्राइस भी काफी रीजनेबल है।

शॉप की लोकेशन की बात करें तो ये कपूरथला मार्केट में यूनिवर्सल बुक डिपो के पास स्थित है यहां आप पहुंच कर अपने लिए कुछ ट्रेंडी ले सकते हैं या फिर अपनी किसी फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए भी यहां से आप इसे ले सकते हैं। वहीँ शादियों का सीजन है ऐसे में आप अपने लिए अगर कोई ब्राइडल वेयर आउटफिट ढूंढ रहे हैं तो भी आप यहां से आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

यहां का कलेक्शन काफी यूनिक और ट्रेंडी होने की वजह से यहां आपको ज्यादातर भीड़ में मिलेगी। आप जो भी ऑउटफिट अपने लिए लेना चाहते हैं उन लेटेस्ट आउटफिट्स को आप ट्राई करके भी देख सकते हैं। इनके आउटफिट इतने अच्छे और ट्रेंडी हैं कि आपका मन बस एक से भरने वाला नहीं है।

यहाँ मौजूद सूट और आउटफिट्स के कलेक्शन आपको लखनऊ में दूर-दूर तक कहीं भी देखने को नहीं मिलेंगे। इनके पेटर्न्स और डिजाइन काफी यूनिक हैं और साथ ही साथ ये आजकल के ट्रेंड को भी फॉलो करते हैं। आपको यहां पर काफी यूनिक पैटर्न मिल जाएंगे और डेली वियर का भी यहां पर विशाल कलेक्शन मौजूद है। वहीँ आपको इनके प्रोडक्ट्स पैन इंडिया तक डिलीवर भी कर दिए जायेंगें।

इनकी शॉप सुबह 11:00 बजे खुल जाती है और शाम को 8:00 से 9:00 तक खुली रहती है ऐसे में आप इनके ट्रेंडी और लेटेस्ट आउटफिट्स देख सकते हैं। 

Tags:    

Similar News