Luxury Trains in India: क्या आप जानते हैं भारत की इन लग्जरी ट्रेनों के बारे में, राजा-महाराजा जैसी शाही सुविधाएं

Luxury Trains in India: भारत में कुछ ऐसी बेहद शानदार और लग्जरी ट्रेनें चलती हैं जिनमें आपको शाही ठाट-बाट मिलते हैं। इन ट्रेनों की भव्य मनमोहक सजावट, शाही माहौल, स्वादिष्ट और शाही भोजन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सब कुछ ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए होती है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-12-06 18:34 IST

Luxury Trains in India: ट्रेन से सफर करने का मजा ही कुछ और होता है। प्राकृतिक सुंदरता का साक्षात चित्रण, यात्रा के दौरान मिलने वाले अनोखे अनुभव जिंदगी को नई दिशा दिखाते हैं। अक्सर हवाई मार्ग से यात्रा करना यात्रियों को उतना पसंद नहीं आता है जितना आनंद ट्रेन से सफर करने में आता है। इसमें अगर आपकी खिड़की वाली सीट है तब तो कहना ही क्या है। बढ़िया खिड़की से बाहर के नजारों को देखना, गांवों को, जंगलों को, झरनों, नदियों को, पहाड़ों-पर्वतों न जाने बहुत कुछ। साथ ही ट्रेन में आपको आराम करने में भी कोई परेशानी नही होती है। लेकिन ऐसे में अगर आपकी लग्जरी ट्रेन हो, तब तो बात ही निराली है। क्योंकि इस लग्जरी ट्रेनों में आपके खाने-पीने से लेकर जरूरत के हर सामान की चिंता रेलवे करता है। बस आपको शाही अंदाज में यात्रा का मजा लेना होता है। 

जीं हां भारत में कुछ ऐसी बेहद शानदार और लग्जरी ट्रेनें चलती हैं जिनमें आपको शाही ठाट-बाट मिलते हैं। इन ट्रेनों की भव्य मनमोहक सजावट, शाही माहौल, स्वादिष्ट और शाही भोजन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सब कुछ ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए होती है। इन लग्जरी ट्रेनों में आप बिल्कुल आराम से शाही यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। राजसी एहसास कराने वाली ये ट्रेनें बहुत ही शानदार ढंग से चलती है। इन ट्रेनों को 5 स्टार रेंटिंग मिली है क्योंकि ये अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से यात्रियों का दिल जीत लेती हैं।

बिजली से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भारत की सबसे डीलक्स ट्रेनें हैं जिनमें यात्रा करने में आपको बिल्कुल राजा-रानी की तरह अनुभव होगा। साथ ही इस ट्रेन से यात्रा तो रोमांचक होती है।

1. महाराजा एक्सप्रेस
Maharajas' Express

(Image Credit- Social Media)

महाराजा एक्सप्रेस को वर्ष 2012, 2013 और 2014 में "विश्व की अग्रणी लग्जरी ट्रेन" का खिताब मिला।

महाराजा एक्सप्रेस भारत की सभी लक्ज़री ट्रेनों में सबसे अच्छी है। भारत में सबसे महंगी ट्रेनों में से एक जिसमें बटलर सेवाएं, शानदार अपार्टमेंट लुक में कंपार्टमेंट, बार और रेस्टोरेंट हैं। इस ट्रेन की शाही सुंदरता आपको किसी राजा-महाराजा के घराने से कम नहीं लगेगी। महाराजा एक्सप्रेस जिन पांच अलग-अलग मार्गों पर चलती है, वे अक्टूबर से अप्रैल तक खुले रहते हैं। महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट की कीमत लाखों में होती है।

2. डेक्कन ओडिसी
The Deccan Odyssey

(Image Credit- Social Media)

डेक्कन ओडिसी आपको किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं लगेगा। इस ट्रेन आपको एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन में करने के लिए बहुत कुछ है, जिसमें कुशल रसोइयों द्वारा तैयार व्यंजनों का आप लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही बहु-व्यंजन रेस्तरां, आरामदेह मालिश के लिए स्पा समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। डेक्कन ओडिसी अक्टूबर से अप्रैल तक कुल 7 रातों और 8 दिनों के लिए 6 अलग-अलग मार्गों पर यात्रा करती है। इस ट्रेन के एक टिकट की शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपए है।

3. गोल्डन चेरिऑट 
Golden Chariot

(Image Credit- Social Media)

गोल्डन चेरिऑट भारत जिसे स्वर्ण रथ के नाम से भी जाना जाता है। ये ट्रेन कर्नाटक राज्य पर्यटन बोर्ड की एक पहल है जो कई विश्व धरोहर स्थलों की यात्रा कराती है। ये ट्रेन देश के कुछ सबसे लुभावने प्राकृतिक आकर्षक स्थलों से होकर गुजरती है। इस ट्रेन में 11 अतिथि केबिन हैं। जिनमें से प्रत्येक का नाम अलग-अलग रखा गया है। इस ट्रेन को मैसूर शैली में उत्कृष्ट रूप से सजाया गया है। इस ट्रेन की एक टिकट की शुरुआती कीमत प्रति रात 16,000 रूपए है।

4. प्लेस ऑन व्हील्स
Place on Wheels

(Image Credit- Social Media)

दुनिया की चौथी सबसे अच्छी डीलक्स ट्रेन, प्लेस ऑन व्हील्स है। ये वाकई में पहियों पर चलने वाला एक साक्षात महल है। जिसमें यात्रा करने पर आपको राजा-महाराजों के शाही दौर की याद जरूर आएगी। इस ट्रेन के शानदार केबिन, लग्जरी सुविधाओं और साज-सज्जा को आप एक बार में अपनी मन में बसा लेंगे। ये ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स सितंबर से अप्रैल तक चलती है। इसके लिए टिकट की कीमत 3.63 लाख से शुरू होती है।

5. फेयरी क्वीन एक्सप्रेस
Fairy Queen Express

(Image Credit- Social Media)

फेयरी क्वीन जब नाम इतना आकर्षक है तो आपको बता दें, ये ट्रेन भी ही खूबसूरत है। शानदार ट्रेन यात्रा की पेशकश करने वाली भारत की पहली ट्रेनों में से एक फेयरी क्वीन एक्सप्रेस है। चूंकि यह सबसे पुराने ऑपरेटिंग स्टीम इंजन द्वारा संचालित राजस्थान से लेकर अलवर तक घूमती है। फेयरी क्वीन का अपना आकर्षण है। यह 1855 के आसपास बनाया गया था और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार में उल्लिखित भारत की सबसे शानदार ट्रेनों में शुमार है। यह अक्टूबर से मार्च तक प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को चलती है। इस ट्रेन का एक टिकट प्रति रात 8,600 से शुरू होता है।

Tags:    

Similar News