Mahakumbh 2025 Update: महाकुम्भ में नहीं खोएगा अब कोई बच्चा, जानिए भारतीय रेलवे ने क्या निकला इसका समाधान

Mahakumbh 2025 Update: महाकुम्भ में इस बार भारतीय रेलवे द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए खास इंतज़ाम किये जा रहे हैं ऐसे में 'बाल अधिकार डेस्क' द्वारा उन्हें सहायता दी जाएगी।

Update:2025-01-04 12:41 IST

Mahakumbh 2025 (Image Credit-Social Media)

Mahakumbh 2025 Update: महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने ही वाली है ऐसे में आपने भी प्रयागराज जाने के लिए अपने रिजर्वेशन या टिकट करवा लिए होंगे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल महाकुंभ मेले में बच्चों के खोने और उन्हें परेशानी होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर बाल अधिकार डेस्क बनाया जाएगा। आइये जानते हैं बच्चों के लिए क्या-क्या सुविधाएं यहाँ दी जायेंगीं।

भारतीय रेलवे महाकुम्भ में बच्चों को देगा ये सुविधाएं

महाकुम्भ की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है वहीँ बच्चों के खोने या उनके लापता होने की संभावनाएं इस दौरान काफी ज़्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में भारतीय रेलवे उनकी सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट मोड पर है। ऐसे में प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर बाल अधिकार डेस्क बनाया जायेगा जहाँ पर विशेष अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। जो बच्चों की मदद करेंगे घर से भागे, रास्ते में भटके या माता-पिता से बिछड़ गए बच्चों को यहां पर तुरंत सहायता भी मिलेगी। इसके अलावा चाइल्डलाइन भी 24 घंटे काम करेगा। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ सरल और सुगम बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है वहीँ श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए कई सारे इंतजाम किए गए हैं।

'बाल अधिकार डेस्क' पर मिलेगी सहायता

महाकुंभ के दौरान भारतीय रेलवे एक अलग तरीके का प्रयोग करने जा रहा है जहां पर रेलवे स्टेशनों पर बाल अधिकार डेस्क बनाई जाएगी यह 10 बच्चों के लिए पूरी तरह से समर्पित होगी साथ ही साथ यह उनकी मदद करने के लिए अधिकारी कारण यहां पर उनकी मदद करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात रहेंगे यहां पर उनकी मदद करने के लिए 24 घंटे अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे इतना ही नहीं इन अधिकारियों को इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह अपने बच्चों के साथ बेहद प्यार से और सौम्यता के साथ बातचीत करेंगे जिससे बच्चे बिना डरे और बिना जीत के इन्हें अपने माता-पिता और जिनके साथ भी वह आए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दे सकें।

प्रोटोकॉल भी तय किया गया है ताकि बच्चों को कुंभ के मेले में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो अगर वो घर से भागे हो,रास्ते में भटक गए हो या जबरन ले जा रहे हों या फिर वह माता-पिता से किसी वजह से बिछड़ गए हो उनकी मदद के लिए ये डेस्क सीधे-सीधे कार्य करेगी साथ ही साथ यहां पर आपको अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे तैनात मिलेंगे।

आपको बता दें कि रेलवे ने बच्चों के संरक्षण और उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रयागराज जंक्शन पर चाइल्ड लाइन को क्रियान्वित भी कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News