Mumbai Famous Momos Outlet: मुम्बई के इस मोमोज शॉप की कहानी है फेमस, स्वाद के साथ तरीका भी है सालों पुराना

Mumbai Famous Momos Shop: मोमोज तो आपने बहुत खाया होगा, लेकिन मुंबई का यह आउटलेट अपनी कहानी से और भी ज्यादा खास हो जाता है...;

Update:2024-07-10 12:46 IST

Mumbai Best Momos Spot (Pic Credit-Social Media)

Famous Momos Shop in Mumbai: मुंबई में स्ट्रीट फ़ूड के ऑप्शन में वड़ा पाव की जगह कोई भी डिश नहीं ले सकता है। यह मुंबईकर की पसंदीदा क्रेविंग मानी जाती है। हालांकि, मोमोज के क्रेज से मुंबई शहर भी कहा बच पाया है। यहां पर भी कई बेहतरीन मोमोज के स्पॉट है। लेकिन यहां पर हम आपको मुंबई के बहुत ही खास और पुराने मोमोज आउटलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मोमोज तो स्वादिष्ट है ही, लेकिन इनके मोमोज के आउटलेट की कहानी भी आपको प्रेरित करेगी।

मुंबई में मोमोज का बेस्ट स्पॉट (Mumbai Best Momos Spot)

मोमोज तो आपने बहुत खाए होंगे, लेकिन यहां पर हम आपके लिए मुंबई के आइकॉनिक मोमोज का पता लेकर आए है। जहां पर आपको मोमोज का बेहतरीन स्वाद वैरायटी के साथ मिलेगा। यह जगह है सूरज लामा मोमो (Suraj Lama Momos) जहां पर मोमोज का गजब स्वाद लोगों के बीच पेश किया जाता हैं।मुंबई में सबसे लोकप्रिय मोमो स्पॉट में से एक है। इस मोमोज शॉप के पीछे एक बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी है, जो इसे खास बनाती है। चलिए जानते है क्या है वह खास स्टोरी।



मोमोज के बेस्ट आउटलेट के पीछे कपल की मेहनत (Couple Selling Momos in Mumbai)

सूरज लामा मोमोज स्पॉट के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प और भावुक करने वाली कहानी छिपी हुई है। दरअसल जब सूरज लामा वर्ष 1992 में मुंबई आए, तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मोमोज की दुकान चलाएंगे। कभी उन्होंने नहीं सोचा था की उन्हें मोमोज बेचना पड़ेगा। यह कहानी है कि कैसे एक आदमी और उसकी पत्नी दार्जिलिंग से अपने परिवार की रेसिपी लेकर आए और मुंबई में अपना नाम बनाया। लोगों के पेट तक अपने खास रेसिपी से पहुंचे और दिल में जगह बनाने में सफल रहें।



दार्जिलिंग से मुंबई आकर चलाते थे गाड़ी(Mumbai Famous Momo)

दार्जिलिंग के मिरिक गांव से सूरज लामा यहां मुंबई आए थे,जब वो यहां आए थे तो उनकी ऐसी कोई मनसा नहीं थी की वे मोमोज या फूड स्टॉल चलाएंगे। सूरज लामा पहले यहां आए तो वे सेलिब्रिटीज के लिए ड्राइवरिंग का काम करते थे। उनकी गाडियां चलाते थे अभय देओल से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक सबके लिया सूरज ने काम किया है। लेकिन एक बार जब वह सोनाक्षी सिन्हा ने लिए गाड़ी चला रहे थे, तब वे अपनी पत्नी के हाथ के बने मोमोज लेकर गए थे सोनाक्षी ने उसे चखा और खूब तारीफ की। यह बात सूरज ने अपनी पत्नी को बताई। तब दोनों ने मिलकर निर्णय लिया की, हम दिन भर की नौकरी छोड़कर मोमोज बेचना शुरू करेंगे।



मोमोज की दुकान के लिए बेच दी थी बाइक(Suraj Lama Momos)

मोमोज बेचने का निर्णय लेने के बाद अगले दिन सूरज ने अपनी पुरानी बाइक बेच कर एक बाईसाइकिल खरीद ली, को वो आसानी से मोमोज बेच पाए। वाह साईकिल पर घूम घूमकर मोमोज बेचा करता था। सूरज की पत्नी विजयता मोमोज बनाया करती थी, और सूरज साईकिल पर घूम घूमकर अंधेरी में बेचा करता था। 5 साल के स्ट्रगल के बाद सूरज ने अपनी दुकान साइकिल से एक छोटे से जगह पर शिफ्ट की। जहां वो पहाड़ी डिश थापा भी बेचने लगे थे। देखते ही देखते सूरज लामा मोमोज की आज मुंबई में 8 आउटलेट है। यह कहानी इस मोमोज के स्पॉट को और भी ज्यादा खास बनाती है।



समय: सुबह 11:30 बजे से रात 11:30 बजे तक

सूरज लामा मोमोज आउटलेट के लोकेशन(Location Of Suraj Lama Momos outlet)

  1. जेपी रोड, opp. ग्वालियर हाउस, आराम नगर, सेवन बंगलो, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र
  2. 82-डी/4, आराम नगर, एसवी पटेल नगर, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र
  3. दुकान नंबर 1, मानवी गली इंद्रा बिल्डिंग, पश्चिम, ज़ेट्टी पुलिस स्टेशन के पास, पाटिल गली, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र
  4. रेलवे स्टेशन, महात्मा गांधी रोड, opp. विले पार्ले, नवपाड़ा, विले पार्ले ईस्ट, विले पार्ले, मुंबई, महाराष्ट्र
  5. 5आरएचपी+जी4आर, चिंचोली बंदर रोड, मलाड, राजन पाडा, राम नगर, मलाड वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र
  6. बी.3, ए विंग - सुखमणि अपार्टमेंट, दुकान नं. २०, अंकुर सीएचएस, जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग, opp. महाराजा टॉवर, गोकुलधाम कॉलोनी, गोरेगांव, महाराष्ट्र
  7. दुकान नंबर 2, लक्ष्मी सीएचएल, आईआईटी मेन गेट, opp. गणेश भवन बिल्डिंग, गोखले नगर, चैतन्य नगर, तिरंदाज़, पवई, मुंबई, महाराष्ट्र
Tags:    

Similar News