Mysterious Snake Temples: इन मंदिरों में जाते ही उतर जाता है सांप का जहर, पूरी होती है हर मन्नत

Mysterious Snake Temple Stories: भारत में एक नहीं बल्कि कई सारे धार्मिक स्थान है जो अपने चमत्कारों की वजह से प्रसिद्ध है। आज हम ऐसे ही कुछ अनोखे मंदिरों के बारे में जानते हैं।;

Update:2024-07-17 10:30 IST

Mysterious Snake Temple Stories (Photos - Social Media) 

Mysterious Snake Temple Stories: देश में कई सारे धार्मिक स्थल मौजूद है जो अपने चमत्कारों और परंपराओं की वजह से पहचाने जाते हैं। हिंदू धर्म में वैसे भी कहीं बातें बताई गई है जिनका वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिलता लेकिन इनके अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताते हैं जहां जाने मात्र से सांप का जहर उतर जाता है। हालांकि आज तक पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार विशाल सांपों का जहर भी यहां देखते ही देखते कैसे उतर जाता है। चलिए आज हम आपको इस मंदिर के बारे में जानकारी देते हैं।

कहां है रंजीत बाबा का मंदिर (Where Is Ranjit Baba's Temple)

हम जी मंदिर की बात कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के बलिया में मौजूद है और इसे रंजीत बाबा के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर विषैला सांप का शहर चुटकियों में उतर जाता है। सर्पगंज से पीड़ित व्यक्ति जब यहां आता है तो मंदिर में दूध बेलपत्र से पूजा की जाती है और देखते ही देखते जहर उतर जाता है।

Mysterious Snake Temple Stories 


शंकरगढ़ का कपटी गांव बहुत ही निराला है गांव (Shankargarh is a Very Unique Village)

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से 35 किलोमीटर दूर शंकरगढ़ का कपटी गांव बहुत ही निराला है। यहां का बच्चा-बच्चा सांप से खेलता है क्योंकि यहां पर सांप घर के सदस्य की तरह रहते हैं। लेकिन आज तक यहां पर किसी को सांपों में नुकसान नहीं पहुंचा।

Mysterious Snake Temple Stories 


यहां भी उतर जाता है सांप जहर 

बिहार में भी एक ऐसा मंदिर है जहां आते ही सांप का जहर उतर जाता है। अगर किसी को सांप ने काट लिया है और वह इस मंदिर में आ जाता है तो प्रांगण में पहुंचते ही उसका जहर उतर जाता है। हर मंगलवार को यहां भक्तों की भीड़ लगती है। लोग नाग देवता को दूध, बेलपत्र और लव चढ़कर उनकी पूजा करते हैं। 

Tags:    

Similar News