Namo Bharat Train Details: 30 मिनट में मेरठ से भूड़बराल पहुंचाएगी ये खास ट्रेन

Namo Bharat Train Details: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। अब जल्द ही मेरठ से दिल्ली की यात्रा 30 मिनट में पूरी होगी।

Update: 2024-05-14 07:30 GMT

Namo Bharat Train Details (Photos - Social Media)

Namo Bharat Train Details : देश में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक के बाद एक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। एक तरफ जहां नई ट्रेन शुरू की जा रही है तो दूसरी तरफ पहले की चली आ रही ट्रेन के रूट बढ़ाए भी जा रहे हैं। इसी तरह से नमो भारत ट्रेन से मेरठ के भूड़बराल रेलवे स्टेशन से साहिबाबाद तक और अगले साल दिल्ली तक की यात्रा जल्दी शुरू हो जाएगी। यहां से दिल्ली पहुंचने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा क्योंकि ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

मेरठ मेट्रो सेवा

मेरठ में मेट्रो सेवा भी संचालित होने वाली है और स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए 102 किलोमीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन मेट्रो स्टेशनों का आकार नमो भारत ट्रेन की तुलना में छोटाहै। मेरठ में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें चार स्टेशन मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम डिपो नमो भारत तथा मेट्रो के लिए हैं। बाकी स्टेशन पर सिर्फ मेट्रो रुकेगी।

Namo Bharat Train Details


यात्रियों से लिया जा रहा फीडबैक

फिलहाल मेरठ में नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है लेकिन बहुत से आते रहते हैं जिन्होंने गाजियाबाद जाकर इस सफर का आनंद लिया है। जो लोग यात्रा कर चुके हैं उनसे एनसीआरटीसी ने अपनी यात्रा का अनुभव साझा करने को कहा है। 15 जून तक इसका सर्वेक्षण किया जाएगा और यात्रियों को हुए अनुभव के आधार पर सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 10 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं और वह अपनी यात्रा के दौरान मिलने वाली सेवाओं, सुविधाओं और हुई परेशानियों का जिक्र कर सकते हैं। जो यात्री एनसीआरटीसी के सर्वे का हिस्सा बनना चाहते हैं वह लोग ऑफिशल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से इसका हिस्सा बन सकते हैं।

Namo Bharat Train Details


कुल स्टेशन

साहिबाबाद से मोदीनगर तक कुल 8 स्टेशन पड़ते हैं। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर नॉर्थ और मोदीनगर साउथ शामिल है। अब इन रूटों पर जाने वाले लोगों को ऑफिस जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें अब ट्रैफिक में नहीं फंसना होगा।

Tags:    

Similar News