Oldest Railway Station Of India: क्या आपको पता है कहां है भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, अंग्रेजों के जमाने में किया गया था निर्माण
Oldest Railway Station Of India: भारतीय रेलवे हिंदुस्तान में आवागमन का सबसे सुगम और सरल माध्यम है। यह भारत के लोगों की लाइफ लाइन भी है।;
Oldest Railway Station Of India : भारतीय रेलवे आवागमन का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करता है। हर दिन लाखों की संख्या में यात्री भारत की ट्रेनों में सफर करते हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यह ट्रेन चलती है जो लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है। देशभर में कई ट्रेन चलती है, जिससे लाखों लोग सफर करते है। चलिए आज भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं। भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन ऐसे ही नहीं कहा जाता बल्कि वाकई में या आपका मन का सबसे सुविधाजनक और महत्वपूर्ण साधन है। आम लोगों के लिए तो यही सबसे अच्छा साधन है जो उन्हें कम पैसों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देता है। आपने बहुत सारे रेलवे स्टेशन और ट्रेन के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है। अगर नहीं तो चलिए आपको हम बताते हैं।
देश का पहला रेलवे स्टेशन (India's First Railway Station
देश के पहले रेलवे स्टेशन को आर्थिक राजधानी मुंबई में बनाया गया था। देश के सबसे पुराने या कहीं की पहले रेलवे स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था। 1878 में से बनाना शुरू किया गया था और यह 9 सालों में तैयार हुआ था। 1887 में यह पूरी तरह से तैयार हो चुका था।
बदला गया नाम (Name Changed)
विक्टोरिया टर्मिनस को 1996 में छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन नाम दे दिया गया। 2017 में एक बार फिर इसका नाम बदल गया और इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नाम से पहचाने जाने लगा। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस रेलवे स्टेशन का नाम विश्व धरोहर में शामिल है और यह फिलहाल भारत के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में से एक है।
भारत के कुछ और पुराने रेलवे स्टेशन ये हैं: (Old Railway Stations Of India)
हावड़ा जंक्शन, कोलकाता (Howrah Junction, Kolkata)
इस स्टेशन का निर्माण 1852 में हुआ था. यहां 23 प्लेटफ़ॉर्म हैं और रोज़ाना 10 लाख लोग यहां से सफ़र करते हैंI हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन हावड़ा एवं कोलकाता शहर का रेलवे स्टेशन है। यह हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। इसके 23 प्लेटफार्म इसे भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में एक बनाते हैं। 1853 में भारत में पहली रेल गाड़ी मुम्बई से एवं 1854 दूसरी हावड़ा से चली।
रोयापुरम रेलवे स्टेशन (Royapuram Railway Station)
इस स्टेशन से 1 जुलाई, 1856 को पहली ट्रेन चली थी. यह स्टेशन 1922 तक मद्रास और दक्षिणी महरत्ता रेलवे का मुख्यालय भी रहा I इसका निर्माण 1856 में हुआ था. यह रेलवे स्टेशन भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है जो आज भी चालू है. रोयापुरम रेलवे स्टेशन को 28 जून, 1856 को तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड हैरिस द्वारा मुख्य टर्मिनस के रूप में खोला गया था. इसके कुछ दिन बाद दक्षिण भारत में पहली रेलवे लाइन 1 जुलाई, 1856 को यातायात के लिए खोली गई थीI
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन (Veerangana Laxmibai Jhansi Junction)
यह स्टेशन उत्तर प्रदेश के झांसी में है और इसे 1880 के दशक के आखिर में बनाया गया था. इसकी वास्तुकला झांसी किले और रानी महल से मिलती-जुलती है. भारत की सबसे तेज़ ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस यहीं से चलती हैI वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी शहर में स्थित एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है। यह भारत के सबसे व्यस्ततम और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह भारत में कई सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए एक प्रमुख अन्तरनगरीय हब और तकनीकी ठहराव है।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेश (Kanpur Central Railway Station)
नकानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के महानगर कानपुर में स्थित भारतीय रेलवे की उत्तर मध्य रेलवे शाखा के अन्तर्गत आने वाला रेलवे स्टेशन है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन 1930 में चालू हुआ था, 'कानपुर सेंट्रल' नाम शहर के इतिहास में गहराई से जुड़ा हुआ है। ब्रिटिश शासन के दौरान कानपुर शहर को मूल रूप से 'कावनपुर' के नाम से जाना जाता था, लेकिन आज़ादी के बाद इसका नाम बदल दिया गया। शहर का केंद्रीय केंद्र होने के कारण रेलवे स्टेशन का नाम 'कानपुर सेंट्रल' रखा गया।
प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway Station)
प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (पूर्व नाम - इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन) प्रयागराज शहर का रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा शहर में दस अन्य रेलवे स्टेशन हैं:- प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन, नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन, दारागंज रेलवे स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन, बमरौली रेलवे स्टेशन, फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन, झूंसी रेलवे स्टेशन I
आगरा फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन (Agra Fort Railway Station)
आगरा फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन आगरा शहर के रकबगंज में आगरा फ़ोर्ट के निकट स्थित है. यह भारतवर्ष के उन स्टेशन में से एक था, जहाँ ब्रॉड गेज और नॅरो गेज दोनों तरह की लाइन थी. जयपुर को जाने वाली नॅरो गेज के ब्रॉड गेज में कंवर्ट होने के बाद यहाँ सिर्फ़ ब्रॉड गेज ही है. यह रेलवे स्टेशन उत्तर-मध्य रेलवे ज़ोन में आता हैI
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station)
दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) दिल्ली शहर के सबसे बड़े और पुराने स्टेशनों में से एक है। ब्रिटिश हुक्मारानों ने इसे बनवाया था। यह देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से है। यहां दिल्ली मेट्रो यलो लाइनका भी स्टेशन है। यह चांदनी चौक की ओर है। यहां परिक्रमा सेवा का भी हॉल्ट होता है।
मद्रास सेंट्रल (चेन्नई सेंट्रल) (Madras Central (Chennai Central)
चेन्नई सेंट्रल (आधिकारिक तौर पर पुराची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन , पहले मद्रास सेंट्रल ) (स्टेशन कोड: MAS दक्षिणी रेलवे ज़ोन के चेन्नई रेलवे डिवीजन में एक एनएसजी -1 श्रेणी का भारतीय रेलवे स्टेशन है । यह भारत के तमिलनाडु के चेन्नई शहर का मुख्य रेलवे टर्मिनस है। यह दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन और देश के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है। यह मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स रेलवे स्टेशन , चेन्नई सेंट्रल मेट्रो स्टेशन , चेन्नई पार्क रेलवे स्टेशन और चेन्नई पार्क टाउन रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। यह चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन से लगभग 1.8 किमी दूर है। टर्मिनस शहर को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ता हैI
वडोदरा जंक्शन (Vadodara Junction)
वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन (पूर्व में बड़ौदा सिटी जंक्शन, स्टेशन कोड: BRC) भारतीय शहर वड़ोदरा, गुजरात में स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह कानपुर सेंट्रल, विजयवाड़ा जंक्शन, दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, अंबाला कैंट, हावड़ा, पटना जंक्शन और आसनसोल जंक्शन के बाद ट्रेनों के आवागमन के मामले में भारत का नौवां सबसे व्यस्त और गुजरात राज्य में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, साथ ही यह भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे ज़ोन का एक प्रमुख पड़ाव भी है। लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन इस स्टेशन से शुरू होती हैं, समाप्त होती हैं, या गुजरती हैं।