Panchayat 3 Real Story: पंचायत का फुलेरा गांव यूपी नहीं बल्कि एमपी में है मौजूद, जानें इसकी पूरी कहानी

Panchayat Season 3 Real Story: पंचायत वेब सीरीज इसमें उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव का जिक्र किया गया है। चलिए आज हम आपको इसकी असलियत के बारे में बताते हैं।

Update:2024-05-16 09:45 IST

Phulera Village Of Panchayat (Photos - Social Media)

Panchayat Season 3 Real Story: पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद काफी पापुलैरिटी मिली है। वेब सीरीज की कहानी और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसके दोनों हिस्से दशकों में बहुत पसंद किए हैं और अब पंचायत 3 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में फुलेरा नाम का एक गांव बताया गया है और यह ग्रेजुएट की कहानी है जो इस गांव का पंचायत सचिव बनता है। सीरीज देश के गांवों की खुशबू लिए अपने मजेदार कंटेंट से आपका मनोरंजन करती है। सीरीज में बॉलीवुड कलाकार नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव समेत कई नामी कलाकारों ने काम किया है। इसमें जी फुलेरा गांव का जिक्र किया गया है वह उत्तर प्रदेश का बताया गया है।

इस वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया के फकौली तहसील के फुलेरा गांव और वहां की पंचायत को दिखाया गया है। लेकिन आपको बता देगी उत्तर प्रदेश के बलिया एरिया में इस नाम का कोई गांव ही नहीं है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फुलेरा गांव असल में कहां है और फिल्म में जो दिखाया गया है उसकी शूटिंग कहां पर हुई है। चलिए फुलेरा की सच्चाई जानते हैं।

मध्य प्रदेश में हुई है शूटिंग

कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश के एक गांव महोदिया में हुई है जो की सीहोर जिले में आता है। वेब सीरीज के दोनों सीजन में दिखाया गया गांव उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में मौजूद है। यह गांव सीहोर से 9 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और यह ग्राम पंचायत के तौर पर पहचाना जाता है। इस सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश की असली ग्राम पंचायत ऑफिस में की गई है।

Full View


बहुत फेमस हो चुका है गांव

वेब सीरीज की शूटिंग जिस गांव में हुई है वह मध्य प्रदेश का महोदिया गांव है लेकिन फिल्म की शूटिंग यहां होने की वजह से यह इतना ज्यादा फेमस हो चुका है कि अब इसे महोदिया नहीं बल्कि फुलेरा के नाम से पहचाने जाने लगा है। जब इस फिल्म की शूटिंग गांव में की गई थी तो यहां गांव में रहने वाले लोगों को भी इसमें कास्ट किया गया था। इस गांव के प्रति लोग इतने ज्यादा दीवाने हो चुके हैं कि यहां का गूगल मैप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग इस गांव को अब तो देखने के लिए भी पहुंचने लगे हैं।

Phulera Village Of Panchayat


ये है फुलेरा की सच्चाई

पंचायत वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। उसे उत्तर प्रदेश के बलिया विकासखंड फकौली का बताया गया है। आपको बता दें कि असल में यह गांव फकौली विकासखंड में नहीं बल्कि यूपी के बागपत जिले की खेकड़ा तहसील में है।

Phulera Village Of Panchayat


Tags:    

Similar News