Darjeeling Tourist Places: गर्मियों के मौसम में बना रहें है कही घूमने का प्लान,तो जाएं दार्जिलिंग की ये खूबसूरत जगह
Darjeeling Tourist Place: अगर आप दार्जिलिंग की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो आप घूमने जरुर जाईए और इन खूबशुरत जगहों का आनन्दं लेकर आईए;
Darjeeling Tourist Place:गर्मियों का मौसम औरआप कहीं घूमने की कर रहें है प्लान तो। ऐसे में आप दार्जिलिंग में घूमने का प्लान बना सकते हैं ।बता दें कि ये खूबसूरत शहर गर्मियों में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है। बंगाल के उत्तरी भाग में मौजूद पहाड़ियों पर बसा ये फैमिली के साथ-साथ के लिए बेस्ट है। यहां आपका फुल एंजॉयमेंट होगा।घूम रॉक दार्जिलिंग का सबसे आकर्षक व्यू प्वाइंट है। और घूमने में बहुत ही अच्छी जगह है। इस जगह से बालसान घाटी नजर आती है। अगर आप दार्जिलिंग की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो आप घूमने जरुर जाईए और इन खूबशुरत जगहों का आनन्दं लेकर आईए
बतासिया लूप नहीं घूमा तो फिर दार्जिलिंग में मानो कुछ भी नहीं घुमा। यह एक रेलवे ट्रैक में बड़ी लूप है, जिसमें एक रनिंग टॉय ट्रेन 360 डिग्री पर घूमती है। दार्जिलिंग की खूबसूरती देखने का इससे बेहतर तरीका और हो ही नहीं सकता। इस जगह को घूमने का सबसे अच्छा मौका अप्रैल से लेकर जून के महीना के बीच होता है.क्योंकि देश में जब खूब गर्मी पड़ती है तब दार्जिलिंग का तापमान काफी कम होता है।
टॉय ट्रेन
टॉय ट्रेन सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़े भी काफी एंजॉय करते हैं।दार्जिलिंग स्टेशन से पहाड़ियों और घाटियों से गुजरती हुई छोटी सी ट्रेन में तो घूमने का तो मजा ही अलग है। यहां 10 मिनट के ब्रेक के बाद दार्जिलिंग के लिए चल पड़ती है।
बतासिया लूप
अगर आपके पास ट्रेन का सफर करने का बिल्कुल समय न हो तो बतासिया लूप देखने जरूर जाएं। यहां रेलवे लाइन पूरा एक गोल चक्कर लगाती है, जिसका दृश्य देखने में काफी शानदार लगता है।
दार्जिलिंग जू
दरअसल, इसका असली नाम पद्मजा नायडू हिमालयन जूओलॉजिकल पार्क है। बता दें कि यह हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के पास ही स्थित है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये हिमालय और दूसरे ठंडे पहाड़ी प्रदेशों में पाए जाने वाले जानवर हैं। यहां पर रेड पांडा और स्नो लेपर्ड देखे जा सकते हैं।
कब जाएं घूमने दार्जिलिंग
यहां जाने के लिए मार्च से जून का महीना बेस्ट है वैसे तो यहां दुर्गा पूजा के अलावा क्रिसमस का समय भी घूमने के लिए आया जा सकता है। यहां आप ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं