Pratapgarh Ka Famous Mandir: अनोखा है प्रतापगढ़ का ये कृष्ण मंदिर, ग्रेनाइट के पिलर पर टिका है भक्तिधाम

Pratapgarh Ka Famous Mandir: देश भर में भगवान कृष्ण को समर्पित किए गए कई सारे मंदिर है। चलिए आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक मंदिर की जानकारी देते हैं।;

Update:2024-04-09 16:51 IST

Bhakti Dham Temple Pratapgarh (Photos - Social Media)

Bhakti Dham Temple Pratapgarh: उत्तर प्रदेश भारत का एक प्रसिद्ध राज्य है और यहां कई ऐसे शहर और स्थान मौजूद है जो इसे खास बनाने का काम करते हैं। उत्तर प्रदेश का प्रयागराज बहुत ही प्रसिद्ध जगह है और इस धार्मिक नगरी के तौर पर पहचाना जाता है। इस जगह से 60 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ में भगवान कृष्ण का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। इसे भक्ति धाम के नाम से पहचाना जाता है और इसे मथुरा के प्रेम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ग्रेनाइट के पिलर पर टिका हुआ है।

प्रेम मंदिर की तरह भक्ति धाम

जिन लोगों ने मथुरा का प्रेम मंदिर देखा होगा वह तुरंत ही भक्ति धाम को पहचान लेंगे। भगवान कृष्ण को समर्पित किए गए इस मंदिर की नींव जगतगुरु कृपालुजी महाराज ने रखी थी और यह साल 2005 में बनकर पूरा हुआ था। सबसे खास बात यह है की जमीन से इस मंदिर की ऊंचाई 108 फिट है। गुजरात की बेहतरीन कारीगरों ने इसे शानदार तरीके से निर्मित किया है। इस मंदिर की दीवारें गुलाबी पत्थरों से बनी हुई है जिस पर अलग-अलग चित्र उकेरे गए हैं। इसका बरामदा और छत मार्बल और ग्रेनाइट से बना हुआ है। रात के समय यह पूरी तरह से रंग बिरंगी रोशनी से जगमग आता है और नजारा देखने में बहुत शानदार लगता है।

Bhakti Dham Temple Pratapgarh

भगवान कृष्ण की लीलाएं

इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको भगवान कृष्ण की लीलाएं देखने को मिलेगी। मंदिर के अलग-अलग जगह पर भगवान कृष्ण के साथ राधा और गोपियों के अलग-अलग प्रसंग दिखाए गए हैं। यहां भगवान कृष्ण को उनके बड़े भाई बलराम के साथ भी देखा जा सकता है

Bhakti Dham Temple Pratapgarh

कैसे पहुंचे

अगर आप इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो यह प्रतापगढ़ मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कुंडा तहसील में स्थित है। प्रयागराज से इस जगह की दूरी 60 किलोमीटर है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन कुंडा और प्रतापगढ़ पड़ते हैं। यहां पहुंचने के लिए निकटतम एयरपोर्ट लखनऊ है जिसकी दूरी 146 किलोमीटर है।

Bhakti Dham Temple Pratapgarh


Tags:    

Similar News