Robot Restaurant Prayagraj: ये है प्रयागराज का हाईटेक रेस्टोरेंट, यहां रोबोट परोसता है खाना
Robot Restaurant Prayagraj: चलिए आज हम आपको प्रयागराज के कैसे रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं जहां रोबोट खाना परोस रहा है।
Robot Restaurant Prayagraj : आजकल की आधुनिक होती दुनिया में हर काम मशीनों से किया जाने लगा है। व्यक्ति का कोई भी काम हो वह आजकल मशीनों के जरिए ही होता है। रोटी बनाना हो या फिर कपड़े धोना सबके लिए बाजार में मशीन मिला करती हैं। टेक्नोलॉजी का उपयोग घर की देखभाल समय रेस्टोरेंट में भी किया जाने लगा है। यह कहना गलत नहीं है कि अब टेक्नोलॉजी इंसान को रिप्लेस करते जा रही है। इसका एक उदाहरण प्रयागराज में देखने को भी मिल रहा है।
रोबोट वाला रेस्टोरेंट
प्रयागराज में येलो हाउस रेस्टोरेंट है जो इन दिनों काफी चर्चा बटोर रहा है। यह चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है क्योंकि यहां पर अब वेटर की जगह रोबोट आर्डर ले रहे हैं और टेबल तक खाना परोस रहे हैं। अपनी खासियत की वजह से यह प्रयागराज का अनूठा रेस्टोरेंट बन गया है।
हो रहा तकनीक प्रयोग
तकनीक का प्रयोग इस रेस्टोरेंट में बेहतर तरीके से किया जा रहा है। यहां पर जो रोबोट है वह लोगों की टेबल तक जाकर उनसे ऑर्डर लेता है और फिर उनका आर्डर किया गया खाना का समय में उन तक पहुंचाता है।
कैसे बना है रोबोट
आपको बता दें कि इस रोबोट को बनाने में नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। यह पूरी तरह से सेंसर पर काम करता है। इसके लिए एक ट्रैक बनाया गया है जिस पर यह चलता है।
ऐसे सर्व करता है खाना
रेस्टोरेंट में मौजूद या रोबोट अपने ट्रैक पर टेबल नंबर फीड करने के बाद आर्डर करने वाले व्यक्ति तक उसका खाना पहुंचाता है। जिस टेबल नंबर तक ऑर्डर पहुंचाना है उसे रोबोट में फीड कर दिया जाता है और वह अपने तय स्थान पर पहुंच जाता हैं। यहां पर आर्डर करने वाला व्यक्ति अपना खाना उतार लेता है और एग्जिट बटन दबाते ही रोबोट फिर से अपनी जगह पर चला जाता है।
मिलेंगी ये चीजें
रोबोट रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के फास्ट फूड, स्टार्टर, नूडल्स मिल जाते हैं। यहां पर सस्ते दाम पर चाय एवं काफी भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए वेज एवं नॉनवेज दोनों प्रकार की व्यंजन उपलब्ध हैं। यहां आने वाले लोग रोबोट को काम करता देखा आश्चर्य में पड़ जाते हैं।