Railway Changed Its Important Rule : रेलवे ने बदल दिया अपना ये अहम् नियम, अब बिना टिकट कर सकेंगे आप यात्रा

Railway Changed Its Important Rule: आप रेलवे में यात्रा करने के लिए अब बिना टिकट के ही अपना सफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई जुर्माना भी नहीं देना होगा आइये जानते हैं क्या है रेलवे का ये अहम नियम।;

Update:2024-11-13 11:00 IST

 Railway Changed Its Important Rule (Image Credit-Social Media)

Railway Ke Aham Niyam Mein Badlav: अगर आपको किसी जरूरी काम से यात्रा करनी पड़ रही है लेकिन आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि रेलवे के इस नए नियम के मुताबिक अब आप बिना टिकट के रेल में यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करें

सुनने में आपको शायद बेहद अजीब लगे लेकिन रेलवे के नए नियमों के मुताबिक अगर आपको जल्दबाजी में कहीं जाना पड़ रहा है और आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो अब आप बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं और अपनी यात्रा भी पूरी कर सकते हैं। दरअसल रेलवे ने अपने नए नियमों को लागू कर दिया है जहां बिना टिकट भी रेल में यात्रा की जा सकती है।

अपने भी कभी न कभी इस समस्या का सामना किया होगा कि आपको जल्दबाजी में कहीं जाना पड़ा है लेकिन आपके पास रिजर्वेशन नहीं है अब ऐसे में ट्रेन की यात्रा कैसे की जाए तो इसी समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत आप बिना टिकट के भी यात्रा कर सकते हैं आइये जानते हैं आखिर क्या है नया नियम और कैसे यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा। साथ ही इस नियम का कैसे लाभ उठाया जा सकता है आइये विस्तार से जान लेते हैं।

जहाँ पहले सिर्फ तत्काल टिकट का ही ऑप्शन आपको मिलता था और इसके लिए आप तुरंत टिकट बुक करके ट्रेन में यात्रा कर सकते थे लेकिन अब रेलवे के नए नियमों के मुताबिक आप प्लेटफार्म टिकट लेकर के भी यात्रा कर सकते हैं आइये जानते हैं कि क्या है रेलवे का ये नया नियम जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और साथ ही साथ इस नियम का फायदा लाखों यात्री उठा भी रहे हैं।

क्या है रेलवे का नया नियम

किसी वजह से अगर आप ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कर पाए हैं और एमर्जेन्सी में आपको कोई यात्रा करनी पड़ रही है तो अब आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं इसके अलावा आप आसानी से बिना किसी हिचकिचाहट के टिकट चेकर के पास जाकर उसे अपने गंतव्य तक का टिकट बनवा सकते हैं रेलवे के इन नए नियमों के मुताबिक अब आपको रिजर्वेशन की टेंशन नहीं लेनी होगी साथ ही आप बिना टिकट के और बिना किसी जुर्माना के अपनी यात्रा कर सकते हैं दरअसल रेलवे के इस नए नियम के मुताबिक प्लेटफार्म टिकट दिखाकर आप ट्रेन में वैद्य यात्रा कर सकते हैं आपकी इस यात्रा को किसी भी तरीके से अवैध नहीं माना जाएगा।

प्लेटफॉर्म टिकट है जरूरी

ट्रेन में इस तरीके का सफर करने के लिए आपको टिकट चेकर के पास जाकर अपना प्लेटफार्म टिकट दिखाना होगा ऐसे में आपको रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ही प्लेटफार्म टिकट लेना जरूरी होगा साथ ही अपनी यात्रा की समाप्त होने पर आपको टिकट बनवाना होगा अगर आपके पास प्लेटफार्म टिकट है तो आप बिना टिकट यात्रा करेंगे और आप अपराधी भी नहीं कहलायेंगे।

इसके अलावा यात्री को अपना ट्रेन का टिकट उस स्टेशन से बनवाना होगा जहां से उसने प्लेटफार्म टिकट लिया है और साथ ही किराया वसूलते समय भी डिपार्चर स्टेशन को ही स्टेशन माना जाएगा सबसे बड़ी बात ये है कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे। 

Tags:    

Similar News