Tourist Place Of Sikar: दिल जीत लेगी सीकर की ये खूबसूरत जगहें, एक बार घूमने का जरूर बनाएं प्लान

Tourist Place Of Sikar : यदि आप अपनी फैमिली पार्टनर या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप राजस्थान के सीकर की सैर कर सकते हैं. यहां आपको किला सहित यहां की विरासत को जानने का मौका मिलेगा।

Update:2023-12-05 14:30 IST

siker

Tourist Place Of Sikar : राजस्थान में बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थलों से भरा हुआ है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसे शहरों की खूबी के अलावा वहां के गाँवों में भी अपनी अलग ही महक है। गाँवों में रहने वाले लोगों की संस्कृति, रंग-बिरंगे परिधान, खास खाना और महफिलें भी बहुत मनमोहक होती हैं। राजस्थान की मिट्टी में उसकी रिच इतिहास और परंपराएँ छिपी हुई हैं, जो इसे दुनिया भर में अनूठा बनाती है। इन शहरों में महल, किले, मंदिर, बाजार और राजस्थानी शैली के निवास स्थलों की जवाहरात स्थिति होती है। तो चलिए आज हम आपको सीकर की इन जगहों की सैर करवाते हैं।

लक्ष्मणगढ़ किला

लक्ष्मणगढ़ किला राजस्थान का शानदार ऐतिहासिक स्थल है। यहां के राजा ने इस किले का निर्माण करवाया था। यह किला सीकर से 30 किलोमीटर दूर है जहां पर्यटक देश नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं।

देवगढ़ किला

वहीं, सीकर में देवगढ़ का किला भी मौजूद है। बता दें कि यह शांत झीलों के बीच स्थित है जो कि समुद्र तल से 2100 फिट की ऊंचाई पर बना हुआ है। यह राजस्थान का विरासत स्थल है, जहां हर सीजन में पर्यटकों का आवगमन लगा रहता है।

खाटू श्याम जी मंदिर

इसके अलावा, सीकर में खाटू श्याम जी का मंदिर भी है जो कि सफेद पत्थर से बनाया गया है। यहां पर भगवान खाटू श्याम की पूजा-अर्चना की जाती है। यहां हर रोज महिलाएं दिया जलाती हैं। सुबह-शाम भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।

हर्षनाथ मंदिर

सीकर में हर्षनाथ मंदिर भी पर्यटक स्थलों में से एक है जो कि यहां से 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जिसे 18वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना होती है। मान्यता है कि यहां कुछ भी मांगने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

ऐसे पहुंचे सीकर

हवाई मार्ग: आप यहां पहुंचने के लिए जयपुर एयरपोर्ट उतरें, वहां से आप कार, टैक्सी या बस से जा सकते हैं।

रेल मार्ग: नई दिल्ली से सीकर के लिए डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News