Ayodhya Ramlala Park: बेहद खूबसूरत होगा अयोध्या का रामलला पार्क, बेहद भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Shri Ramlala Park Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द रामलला पार्क बनेगा जहाँ का नज़ारा देखने लायक होगा आइये जानते हैं क्या क्या होगा यहाँ ख़ास।;

Update:2024-12-18 10:56 IST

Ayodhya Ramlala Park (Image Credit-Social Media)

Ayodhya Ramlala Park: अयोध्या में जल्द ही रामलला पार्क बनने वाला है इस पार्क में कई सारी सुविधाएं होंगी जिसमें आपको ओपन थिएटर से लेकर फाउंटेन तक की कई सारी ऐसी चीज़ें उपलब्ध होंगीं जो आपको काफी आकर्षित करने वाली है। आपको बता दें कि ये पार्क लगभग 6.86 एकड़ में बनने वाला है।

बेहद खूबसूरत होगा अयोध्या का रामलला पार्क

अयोध्या में बनने वाला रामलला पार्क साकेत सदन (अफीम कोठी) के पीछे करीब 18 करोड़ के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। इस पार्क में आपको एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक सुविधा देखने को मिलेंगीं। अमृत 2.0 योजना के तहत 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर साकेत सदन के पीछे लेगेसी जमीन पर रामलला बनाया जाएगा यह पार्क नगर विकास विभाग 6.86 एकड़ की भूमि पर बनाएगा जायेगा। आइये जानते हैं पार्क में क्या-क्या होने वाला है साथ ही साथ यहां का टिकट कितने का होगा और कैसी होगी यहां की पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश द्वार, वॉच टावर स्क्रीन वॉल और टॉयलेट की क्या-क्या व्यवस्थाएं यहां पर है। आइये सब कुछ विस्तार से जानते हैं।

Ayodhya Ramlala Park (Image Credit-Social Media)

कई सारी सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या का रामलला पार्क

आपको बता दे की रामलला पार्क में 4 ज़ोन होंगे इन चारों में अलग-अलग दृश्य आपको देखने को मिलेंगे जिसमें एक से बढ़कर एक दृश्य लोगों को दिखाए जाएंगे। आइये जानते हैं क्या क्या होंगे ये दृश्य।

प्रथम जोन में भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य आपको देखने को मिलेगा। वहीं दूसरे जोन में भगवान श्री राम के बाल्यावस्था का दृश्य दिखाया जाएगा। तीसरे जोन में भगवान श्री राम के गुरुकुल का दृश्य होगा तो वहीं चौथे ज़ोन में ताड़का वध कथा का दृश्य दिखाया जाएगा। इसके साथ ही साथ रोड वाटर बॉडी ओपन एरिया थिएटर भी आपको यहाँ देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा फाउंटेन स्टैचू किड्स प्ले एरिया भी यहां पर देखने को मिलेगा इतना ही नहीं यहां पर आपको ओपन जिम और ओपन जीम की सुविधा भी यहाँ होगी।

Ayodhya Ramlala Park (Image Credit-Social Media)

 आपको बता दे कि यह पार्क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार बनाया जा रहा है जिसे आध्यात्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक समागम का केंद्र माना गया है। जिससे यहां के पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। वहीँ अयोध्या में कई ऐसे प्रोजेक्ट अभी भी है जो पर्यटन के लिहाज से विकसित किए जाने बाकी है। जानकारी के मुताबिक इस पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करें जाने की प्रक्रिया व निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाने वाला है। 

Tags:    

Similar News