Sonbhadra Durga Puja Pandal: सोनभद्र में यहाँ लगे हैं दुर्गा पूजा पंडाल, जानिए क्या-क्या ख़ास है यहाँ

Sonbhadra Me Durga Puja Pandal: सोनभद्र में दुर्गा पंडाल की अलग ही धूम रहती है आइये जानते हैं इस साल कहाँ-कहाँ लग रहे ये पंडाल और क्या है यहाँ की खासियत।;

Update:2024-10-06 07:29 IST

Sonbhadra Durga Puja Pandal (Image Credit-Social Media)

Sonbhadra Durga Puja Pandal: सोनभद्र में दुर्गा पूजा पंडाल सज गए हैं ऐसे में आप भी इन पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। नवरात्रि का पावन त्योहार 3 अक्टूबर 2024 गुरूवार से प्रारम्भ हो चुका है। ऐसे में सभी जगह दुर्गा पूजा पंडाल सज रहे हैं। आप यहाँ पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर सकते हैं। वहीँ सोनभद्र में भी कई जगहों पर माता रानी की प्रतिमाएं सुशोभित हो रही है।

सोनभद्र दुर्गा पूजा पंडाल

सोनभद्र में जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल सज रहे हैं वहीँ माँ दुर्गा की बेहद खूबसूरत मूर्तियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है। इन मूर्तियों को देखकर आप इन्हे बस देखते ही रह जायेंगे। आपको बता दें कि सप्तमी तिथि से माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना पंडालों में की जायेंगीं। यहाँ आपको माता रानी के अलग अलग रूप भी देखने को मिलेंगें।

यहाँ आपको जगह-जगह पर एक से बढ़कर एक पंडाल मिल जायेंगें। जहाँ श्रद्धालूओं की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में आज हम आपको सोनभद्र में कहाँ-कहाँ पंडाल लगेंगें आइये जानते हैं।

जहाँ सप्तमी से दुर्गा पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होनी हैं वहीँ मूर्तिकार सभी माँ दुर्गा की मूर्तियों को आखिरी रूप देने में जुटे हुए हैं। सोनभद्र का प्रजापति परिवार यहाँ करीब 25 सालों से मूर्तियां बना रहा है। जो बेहद खूबसूरत मूर्तियां बनाते आ रहे हैं।

वहीँ सोनभद्र के टेढ़ा गांव में नवरात्रि की शुरुआत से ही तैयारियां तेज़ हैं। यहाँ परेवा को कलश स्थापना की गयी थी और साथ ही हर शाम पर्दे पर प्रोजेक्टर की रामायण सीरियल को दिखाया भी जाता है। पंडालों में मेला भी लगाया जाता है। जहाँ लोग खूब एन्जॉय करते हैं। यहाँ कई तरह के झूले और स्टाल्स मिल जायेंगे जहाँ लोग खूब मस्ती करते हैं साथ ही खाने पीने के भी कई स्टाल्स यहाँ मौजूद हैं। जहाँ लोग तरह तरह के खाने का लुफ्त उठाते नज़र आते हैं।   

Tags:    

Similar News