Sonbhadra Top 5 Tea Stalls: ये हैं सोनभद्र की सबसे लोकप्रिय चाय की स्टाल्स, ठण्ड में आपको मिलेगी स्वाद भरी राहत
Sonbhadra Top 5 Tea Stalls: आज हम आपको सोनभद्र में मिलने वाली सबसे बेस्ट टी स्टाल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस ठंडक में भी आपको गरमाहट का एहसास देगी।
Sonbhadra Top 5 Tea Stall: सर्दी के मौसम में गरमागर्म चाय की बात ही कुछ और है लेकिन वहीँ चाय का स्वाद अगर आपके मन माफिक नहीं हो तो इसका मज़ा किरकिरा भी हो सकता है। वहीँ आज हम आपको सोनभद्र की कुछ ऐसी चाय की स्टाल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ का स्वाद आपको बेहद पसंद आने वाला हैं।
सोनभद्र टॉप 5 टी स्टाल (Sonbhadra Top 5 Tea Stall)
आज हम आपको सोनभद्र की टॉप 5 चाय की स्टाल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्वाद के मामले में सबसे बेस्ट है वहीँ यहाँ आपको एक से बढ़कर एक चाय का स्वाद भी मिलेगा। आइये एक नज़र डालते हैं सोनभद्र टॉप 5 टी स्टाल पर।
1 . यादव टी स्टाल (Yadav Tea Stall)
मुर्धवा कॉलोनी रोड पर स्थित यादव टी स्टाल पर आपको सबसे बेस्ट चाय की स्टाल मिल जाएगी जहाँ की चाय न सिर्फ आपको पसंद आएगी बल्कि आप एक बार यहाँ की चाय पीने के बाद बार-बार यहाँ आयेंगें।
पता- मोड़, मुर्धवा कॉलोनी रोड, रेनुकूट, सोनभद्र - 231217
2 . पटेल चाय पान सेण्टर (Patel Chay Paan Centre)
रॉबर्ट्सगंज में स्थित पटेल चाय पान सेंटर में आपको सबसे बेस्ट शहर की चाय मिल जाएगी। यहाँ की चाय का स्वाद आपको काफी अच्छा लगेगा।
पता- भर्मनगर वार्ड नंबर 19 गली नंबर 5, सोनभद्र, कमरही, रॉबर्ट्सगंज - 231216
3 . रामलाल टी स्टाल (Ramlal Tea Stall)
हिंडाल्को कॉलोनी में स्थित रामलाल टी स्टाल में आपको चाय का अलग ही फ्लेवर मिलेगा। साथ ही इनके दाम भी बेहद किफायती हैं।
पता- एनएच39 कॉलोनी, हिंडाल्को कॉलोनी, रेनुकूट, सोनभद्र - 231217
4 . बी.कॉम चायवाला (B.Com Chaiiwala)
रेनुकूट में स्थित बी.कॉम चायवाला सोनभद्र की सबसे बेस्ट क्वालिटी चाय की स्टाल में से एक है जहाँ आपको शानदार चाय का स्वाद मिल जायेगा।
पता- बी.कॉम, चायवाला, रेनुकूट, सोनभद्र - 231217
5 . गोलू टी स्टाल (Golu Tea Stall)
कसारी, राम गढ़ में स्थित गोलू टी स्टाल की चाय आपको काफी पसंद आएगी जहाँ की चाय में आपको एक सौंधी से कुल्हड़ की खुशबू आएगी।
पता- एमडीआर 160ई, कसारी, राम गढ़, सोनभद्र - 231213