Thailand Famous Beach Resort: थाईलैंड के इस रिजॉर्ट में सिर्फ 2500 में लें बीच साइड का आनंद, मिलेगी ये सुविधाएं
Thailand Famous Beach Resort: विदेशी यात्रा करने का शौक हर किसी को होता है। चलिए आज हम आपके थाईलैंड की एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं।;
Thailand Famous Beach Resort: घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है और लोग अक्सर ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं जहां पर उन्हें प्राकृतिक सुंदरता के बीच ढेर सारी मौज मस्ती करने का मौका मिल सके। देश के साथ विदेश यात्रा करना भी लोगों को बहुत पसंद होता है। जब भी विदेश यात्रा पर जाने की बात आती है तो लोग थाईलैंड यात्रा पर जाना पसंद करते हैं। हालांकि थायराइड यात्रा के लिए आपको खर्चे तो बहुत करना पड़ेगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिसोर्ट के बारे में बताते हैं जहां 2500 रुपए में कोई भी व्यक्ति ठहर सकता है और जमकर आनंद ले सकता है।
आपको जाना होगा पनवाबुरी रिसॉर्ट
थाईलैंड के फुकेट में मौजूद यह रिजॉर्ट बहुत ही शानदार है। यहां पर आप ढाई हजार के मिनिमम प्राइस में ठहर सकते हैं और आसपास वाली प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। थाईलैंड में रुकने के लिए यह सबसे बेस्ट होटल और रिसॉर्ट में से एक है।
मिलेगी ये सुविधा
इस रिजॉर्ट में रुकने के बाद आप यहां बने हुए पुल में केनोइंग का आनंद ले सकते हैं।
यहां पर रुकने का जो चार्ज लिया जा रहा है उसके साथ ब्रेकफास्ट भी अवेलेबल है।
यहां पर जो पुल बना हुआ है। उसका हर कमरे से डायरेक्ट एक्सेस है और आप डायरेक्ट अपने कमरे की बालकनी में आकर पुल साइड का आनंद ले सकते हैं।
यहां पुल के आसपास ढेर सारे पेड़ पौधे और हरियाली मौजूद है जो आपका दिल जीत लेगी।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर दो लोग यहां पर रुकते हैं तो उन्हें रुकने का किराया सिर्फ 4800 देना होगा।
यहां फ्री वाई-फाई और फ्री पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये एक बीच साइड रिजॉर्ट है। जहां रुकने के बाद आप दूर दूर तक फैले बीच का आनंद ले सकते हैं।
दिव्यांग लोगों के लिए यहां पर व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
यहां पर जो चार्ज लिया जाता है उसमें समय और मौसम के हिसाब से परिवर्तन होता रहता है लेकिन फिर भी यह सबसे बेस्ट है।
कहां है रिजॉर्ट
ये खूबसूरत सा रिजॉर्ट 8/2 Moo. 8 Ao-Yon Khaokhad Road, Wichit, Mueang, Phuket 83000, Thailand में मौजूद है।