Uber Shikara in Srinagar: श्रीनगर की डल झील का शिकारा घर बैठे करें बुक, उबर बनी एशिया की पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस

Uber Shikara in Srinagar: श्रीनगर की खूबसूरत डल झील को देखने के लिए अब आप शिकारा ऑनलाइन बुक कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे।;

Update:2024-12-05 07:30 IST

Uber Shikara in Srinagar (Image Credit-Social Media)

Uber Shikara in Srinagar: अब आप घर बैठे श्रीनगर की डल झील के शिकारे को बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि उबर कंपनी ने इसकी शुरुआत की है जिसके बाद ये एशिया की पहली वाटर ट्रांसपोर्ट कंपनी बन गयी है।

श्रीनगर की डल झील का शिकारा घर बैठे करें बुक

कश्मीर की वादियों और डाल झील की शिकारे में बैठकर सैर करना किसी हंसीन ख्वाब से कम नहीं है। वहीँ जैसे आप ताजमहल को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं वैसे ही अब आप श्रीनगर की डल झील की सैर करने के लिए इन्हे पहले से ही बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बूकिंग ऑनलाइन करनी पड़ेगी हैं। आइये इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं।

दरअसल सोमवार को श्रीनगर में Uber Shikara सर्विस की शुरुआत कर दी गयी है। इसके जरिए अब यहां आने वाले पर्यटकों को उबर ऐप के जरिए फेमस डल झील में राइड के लिए अपनी शिकारा की सवारी की प्री-बुकिंग करने का ऑप्शन मिल पाएगा। जिससे कि वे व्यस्त छुट्टियों के मौसम में आराम से यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पाएंगे।

जहां अभी तक उबर ऐप के जरिए आप बाइक,ऑटो और टैक्सी वगैरह को बुक कर पाते थे वहीं अब इसके जरिए आप कश्मीर की डल लेक में शिकारा भी बुक कर सकते हैं। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने उबर ने अपनी नई सर्विस को लांच किया है जिसके तहत आप श्रीनगर की डल झील में शिकारा घर बैठे बुक कर सकते हैं। वहीं अब उबर शिकारा एशिया की पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस बन चुकी है वहीं वेनिस जैसे यूरोपीय शहरों में भी इसकी पेशकश शुरू कर दी गई है।

टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली उबर कंपनी ने सोमवार को कश्मीर में अपनी पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत आप मोबाइल ऐप के जरिए शिकारा बुक कर सकते हैं।

उबर शिकारा श्रीनगर में पर्यटकों को एप के जरिए फेमस डल झील की सवारी को बुक करने का विकल्प देगा इसे आप घर बैठे आराम से बुक कर सकते हैं कंपनी ने कहा है कि ये पर्यटकों को एप के माध्यम से शिकारा की सवारी को पहले से बुक करने में मदद करेगा ताकि वो आने वाली व्यस्त छुट्टियों के मौसम में श्रीनगर के डल झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार रह सके। 

Tags:    

Similar News