Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा अप्रैल में होगी शुरू, आइये जाने पूरी जानकारी
Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार पवित्र स्थलों पर होने वाली वार्षिक चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) से शुरू होती है।
Uttarakhand Char Dham Yatra: छह महीने के लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद, यह वार्षिक चार धाम यात्रा का समय है। अप्रैल से उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जनता के लिए खुल जाएंगे।
वार्षिक चार धाम यात्रा आधिकारिक तौर पर अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) से शुरू होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ धाम 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जनता के लिए खुल जाएगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट हालांकि 27 अप्रैल को खुलेंगे।
उत्तराखंड में चार पवित्र स्थलों पर होने वाली वार्षिक चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) से शुरू होती है। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जनता के लिए खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट हालांकि 27 अप्रैल को खुलेंगे।
चार धाम यात्रा, भारत में हिंदुओं के सबसे प्रमुख तीर्थों में से एक, उत्तराखंड के पहाड़ों में चार पवित्र स्थलों पर होती है। पवित्र यात्रा उत्तरकाशी में यमुनोत्री से शुरू होती है और उसी जिले में गंगोत्री तक जाती है। यात्रा का तीसरा गंतव्य रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर है। अंतिम गंतव्य चमोली जिले में बद्रीनाथ है। चार धाम कुल 1,607 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
इस साल का चार धाम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आया है। बद्रीनाथ धाम के प्रवेश द्वार जोशीमठ में भू-स्खलन का मुद्दा सबसे ज्वलंत मुद्दा है। हाल ही में, जोशीमठ ने शहर और उसके आसपास कई खतरनाक दरारें देखीं। खंडित सड़कों, घरों और कृषि क्षेत्रों के साथ, यह स्पष्ट है कि यह क्षेत्र अभी बहुत नाजुक स्थिति में है।
नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, बद्रीनाथ राजमार्ग पर जोशीमठ के पास ताजा दरारें दिखाई दी हैं।
चार धाम यात्रा के लिए अधिकारियों ने जोशीमठ मार्ग का उपयोग करने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को आश्वस्त करती है कि वर्तमान भूवैज्ञानिक समस्या चार धाम यात्रा में बाधा नहीं बनेगी।