Varanasi Durga Mandir: इस नवरात्री वाराणसी के इन फेमस मंदिर में करिए माँ दुर्गा के 9 रूपों के दर्शन, दूर होंगे सारे कष्ट

Varanasi Famous Durga Temple: अगर आप वाराणसी में रहते हैं और इस नवरात्री माँ के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको यहाँ के इन मंदिरों में ज़रूर आना चाहिए।

Update:2023-09-23 17:14 IST

Varanasi Famous Durga Mandir (Image Credit-Social Media)

Varanasi Famous Durga Mandir: हमारी हिन्दू संस्कृति में हर दिन एक त्योहार होता है जहाँ अभी हर तरफ गणेश चतुर्थी की धूम है वहीँ कुछ दिनों बाद ही नवरात्री का उत्सव शुरू होगा। ऐसे में अगर आप भी अम्बे माँ को प्रसन्न करना चाहते हैं और इस नवरात्री माँ के दर्शन करने उनके मंदिर जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए वाराणसी के कुछ प्रसिद्ध दुर्गा माँ के मंदिरों की लिस्ट लेकर आये हैं जहाँ के दर्शन करने के बाद आप का रोम रोम माँ की भक्ति में लीन हो जायेगा।

वाराणसी के प्रसिद्ध अम्बे माँ के मंदिर

इस साल नवरात्र 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर तक रहेंगे। इसे शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है। दरअसल हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की प्रारंभ होती है। नवरात्र में माँ के नौ रूपों की नौ दिन पूजा की जाती है। वहीँ अगर आप वाराणसी में रहते हैं और इस नवरात्री माँ के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको यहाँ के इन मंदिरों में ज़रूर आना चाहिए।

1. शैलपुत्री दुर्गा मंदिर (Shailaputhri Durga Temple)

Shailaputhri Durga Temple (Image Credit-Social Media)

ये मंदिर जलालीपुरा में स्थित है। जो वाराणसी शहर से करीब 2.5 किमी दूर है। नवरात्र में यहाँ की रौनक देखने लायक होती है।

2. ब्रह्मचारिणी दुर्गा मंदिर (Bramacharini Durga Temple)

Bramacharini Durga Temple (Image Credit-Social Media)


 ये मंदिर दुर्गा घाट के पास घासी टोला में स्थित है। दुर्गा घाट पंच गंगा घाट के बहुत करीब है। यहाँ पर लोग दूर दूर से दर्शन करने हेतु आते हैं।

3. श्री चंद्रघंटा दुर्गा देवी मंदिर (Sri Chandraghanta Durga Devi Temple)

Sri Chandraghanta Durga Devi Temple (Image Credit-Social Media)


 वाराणसी का ये प्रसिद्ध मंदिर चौक थाने के ठीक सामने स्थित है। जहाँ पर आपको देवी माँ श्री चंद्रघंटा रूप में नज़र आएंगीं।

4. कुष्मांडा दुर्गा मंदिर ( Kushmanda Durga Temple)

Kushmanda Durga Temple (Image Credit-Social Media)

 

ये मंदिर दुर्गा कुंड पर है। इसे बंदर मंदिर या दुर्गा मंदिर कहा जाता है।

5. स्कंदमाता मंदिर (Skandamata Temple)

Skandamata Temple (Image Credit-Social Media)


 यह मंदिर जैथपुरा थाने के पास है। यह मंदिर वाराणसी शहर से सिर्फ 110 मीटर दूर है।

6. कात्यायनी दुर्गा मंदिर (Katyayani durga Temple)

Katyayani durga Temple (Image Credit-Social Media)

 ये मंदिर अग्निश्वर घाट पर स्थित है जो पंच घाट के नजदीक है। एक अन्य कात्यायनी मंदिर आत्म वीरेश्वर मंदिर के परिसर में भी है जो संकट घाट के पास है। संकट घाट मणिकर्णिका और पंचगंगा घाटों के बीच है।

7. कालरात्रि दुर्गा मंदिर (Kalaratri Durga Temple)

Kalaratri Durga Temple (Image Credit-Social Media)


 ये मंदिर त्रिपुरा भैरवी घाट के पास कालिका लाइन (डोम राजा महल के बगल में) में है। यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है।

8. महागौरी मंदिर (Mahagauri Mandir)

Mahagauri Mandir (Image Credit-Social Media)

ये मंदिर अन्नपूर्णा देवी मंदिरों के ठीक बगल में स्थित है। लोग यहाँ आकर माँ से अपनी मनोकामना कहते हैं और माँ उसे पूरा भी करतीं हैं।

9. सिद्धेश्वरी मंदिर (Siddheshawari Temple)

Siddheshawari Temple (Image Credit-Social Media)

 ये मंदिर सीके पर है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको 7/124, सिधेश्वरी मुहल्ला पर आना होगा और दूसरा सिद्धेश्वरी मंदिर 60/29, कालभैरव मंदिर के पास सिद्धमाता गली में स्थित है।

Tags:    

Similar News