Varanasi Shiv Mandir: वाराणसी में स्थित इस मंदिर की है विशेष मान्यता, औरंगज़ेब के हमले के बाद निकलने लगा था शिवलिंग से खून
Varanasi Famous Shiv Mandir: वाराणसी में एक चमत्कारिक मंदिर है जहाँ के लिए मान्यता है कि यहाँ स्थित शिवलिंग हर साल शिवरात्रि पर जौ के बराबर बढ़ जाता है।
Varanasi Famous Shiv Mandir: भोलेनाथ अपनी प्रिय नगरी काशी के कण-कण में व्याप्त हैं। वहीँ यहाँ आपको कई सारे शिव मंदिर भी मिल जायेंगें। वहीँ आज हम आपको यहाँ स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर शिवरात्रि के दिन जौ के बराबर बढ़ जाता है और वहीँ एक बार औरंगज़ेब से जब इस मंदिर पर आक्रमण किया था तब इस मंदिर की शिवलिंग से खून निकलने लगा था। आइये जानते हैं और क्या-क्या है यहाँ की विशेषता।
चमत्कारिक है वाराणसी में स्थित ये शिव मंदिर
वाराणसी में यूँ तो भगवान् शिव के कई मंदिर हैं लेकिन यहाँ के जागेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है वहीँ यहाँ महाशिवरात्रि पर विशेष रूप से भक्तों का तांता लग जाता है। ये मंदिर वाराणसी के ईश्वरगंगी मोहल्ले में स्थित है जिसका नाम श्री जागेश्वर महादेव मंदिर है। कहते हैं कि इस मंदिर में स्थापित ये शिवलिंग हज़ारों सालों पुराना है। वहीँ कमाल की बात ये है कि हर महाशिवरात्रि को इसकी लम्बाई जौ के बराबर बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि यहां महादेव स्वयं माता पार्वती के साथ विराजते हैं। वहीँ ऐसी भी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहाँ महादेव के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामना भगवान् पूरी कर देते हैं।
ये भव्य शिवलिंग पूरे वाराणसी में काफी प्रसिद्ध है और इसके दर्शन हेतू दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीँ मंदिर के महंत बताते हैं कि इस मंदिर की काफी ज़्यादा मान्यता है। कहते हैं जो भक्त यहाँ आते हैं उनकी सभी मनोकामना भगवान् पूरी कर देते हैं और मात्र दर्शन करने से ही भक्तो की बात महादेव सुन लेते हैं और उसे पूरा भी कर देते हैं। इस मंदिर की स्थापना को लेकर एक कहानी भी बेहद प्रसिद्ध है। दरअसल स्कन्दपुराण काशी खण्ड के अनुसार जब भगवान् शिव काशी को छोड़कर चले गए थे उसी दिन जागीषव्य मुनि ने एक प्रतिज्ञा ली थी जिसके अनुसार भगवान् शिव के दर्शन के बाद ही वो जल ग्रहण करेंगें।