Bake House Indore : लाजवाब केक का लेना चाहते हैं आनंद, इंदौर की इस जगह पर सिर्फ 50 रुपए में मिलेंगे ढेर सारे ऑप्शन

Bake House Indore : इंदौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे सबसे ज्यादा अपनी स्वच्छता और उसके बाद खाने पीने के लिए पहचाना जाता है। चलिए आज यहां के एक ऐसे आउटलेट के बारे में जानते हैं जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के केक मिलेंगे।;

Update:2023-12-29 07:45 IST

 Bake House Indore (Photos - Social Media) 

Bake House Indore : इंदौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे अपनी खूबसूरत जगह स्वच्छता और खाने-पीने की चीजों के लिए पहचाना जाता है। यहां पर एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी जगह है जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे। अगर आप अलग-अलग तरह की वैरायटी की चीज खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आपको मिलेगा केक का खजाना। यहां आप अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग वैरायटी की डिलीशियस केक का आनंद ले सकते हैं और वह भी बहुत ही कम कीमतों में। आपको बताते हैं कि यह जगह कौन सी है और आपके यहां पर क्या-क्या मिल जाएगा।

क्वींस केक के डिलीशियस केक

अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और सबसे ज्यादा आपको पेस्ट्री या फिर केक पसंद है तो आज हम आपको इंदौर की एक ऐसी जगह बताते हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के केक खाने के लिए मिल जाएंगे। यह एक आउटलेट है जिसे एक कपल अपनी कार में चलता है। 56 दुकान की पार्किंग के सामने की अपने इस आउटलेट को चलते हैं जो आपको केक की एक से बढ़कर एक वैरायटी खाने के लिए मिल जाएगी। यहां पर भी ऐसी पड़ती है जैसे कि सब कुछ फ्री में मिल रहा हो। जब आप यहां के केक का स्वाद रखेंगे तो दीवाने हो जाएंगे।



मिलेगी ये वैरायटी

पहले यहां की स्पेशलिटी के बारे में बात करें तो आपके यहां पर पान केक, व्हाइट चॉकलेट ब्राउनी, रोज केक, टार्ट जैसी वैरायटी खाने के लिए मिल जाएगी। 5 सालों से यह अपने घर पर एक से बढ़कर एक शानदार केक बनाते आ रहे हैं। अगर आप यहां से कोई स्पेशल केक बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक दिन पहले आर्डर देना होता है। यहां पर एक नहीं बल्कि कहीं तरह की वैरायटी अवेलेबल है यहां से आप शुगर फ्री केक, विगन केक, आटा केक, रवा केक यहां तक की फरियाली केक भी खरीद सकते हैं। इन शानदार केक्स की 20 से ज्यादा वैरायटी आपके यहां पर मिल जाएगी।

ड्राई केक की 50 से ज्यादा वैरायटी

अगर आप ड्राई केक का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको ब्लैक करंट, बबल गम, कोकोनट रसमलाई, मावा समेत कुल 50 वैरायटी स्वादिष्ट स्वाद में अवेलेबल है।



चीज केक की वैरायटी

आगरा आप चीज केक पसंद करते हैं तो इसमें भी यहां पर ढेर सारी वैरायटी उपलब्ध है जिसमें ब्लूबेरी, मिक्स बैरी, लेमन, बिस्कफ, न्यूटेला, मैंगो, चॉकलेट समेत से 20 से ज्यादा वैरायटी मिल जाएगी।



कहां हैं शॉप

सबसे खास बात यह है कि यहां पर जितने भी केक मिलते हैं उनकी कीमत सिर्फ ₹50 से शुरू हो जाती है। चीज केक भी आपके यहां पर सिर्फ ₹120 में मिल जाएगा। अगर आप इस दुकान पर स्वादिष्ट केक का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको 56 दुकान पर जाना होगा। जहां पर यह शॉप शनिवार और रविवार को खुली हुई मिल जाएगी और इसका टाइम शाम 5:00 बजे से रात की 11:00 बजे तक होता है। वहीं आप चाहें तो इनके होम आउटलेट पर भी जा सकते हैं जो अंजनी नगर एयरपोर्ट रोड पर है।

Tags:    

Similar News