Woolen Sale In Lucknow: लखनऊ में इन जगहों पर चल रही है वूलेन सेल, इतनी सारी वैराइटी देखकर दंग रह जायेंगें आप
Woolen Sale In Lucknow: सर्दियाँ आ चुकी हैं और ऐसे में अगर आपको भी वूलेन कपड़ों की शॉपिंग करनी है तो लखनऊ में कई जगहों पर सेल लगी है जहाँ पहुंचकर आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
Woolen Sale In Lucknow: ठण्ड के मौसम के आने से पहले अगर आपको भी गर्म ऊनी कपड़ों की शॉपिंग करनी है तो यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप लखनऊ में कहाँ से ये शॉपिंग कर सकते हैं और क्या क्या इस बार यहाँ ख़ास मिल रहा है आइये ये भी जान लेते हैं।
लखनऊ में यहाँ से करें वूलेन कपड़ों की शॉपिंग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वूलेन कपड़ों की सेल लगी हुई है और ये एक दो नहीं पूरे चार जगहों पर लगी है जहाँ से आप वीमेन, मेन और किड्स के लिए गर्म कपड़ों की जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। यहाँ बिलकुल फ्रेश स्टॉक आपको मिल जायेगा वो भी एकदम सही दाम में। आइये जानते हैं कहाँ-कहाँ लगी है ये सेल और क्या क्या यहाँ से आप ले सकते हैं।
कहाँ-कहाँ लगी है सेल
लखनऊ में ये गर्म कपड़ों की सेल कई जगह लगी है जहाँ से आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही आपको यहाँ ढेरों वैरायटी भी मिलने वाली है जहाँ से आप अपने लिए और बच्चों के लिए भी कई तरह काे बढ़िया विंटर वियर ले सकते हैं। यहाँ आपको महिलाओं के लिए, पुरुषों के लिए और बच्चों के लिए बेहतरीन विंटर वियर मिल जायेंगें। आपको बता दें कि लखनऊ में ये सेल कुल चार जगहों पर लगी है। जिसमे एक है तेलीबाग के गार्डन गलेरिया मॉल में, वहीँ दूसरी है गोमती नगर स्थित सिंगापुर मॉल में, तीसरी है हज़रतगंज स्थित प्रतिभा सिनेमा के बगल में और चौथी है मामा चौराहा और टेढ़ी पुलिया के बीच ऑर्चिड प्लाजा में। ये लखनऊ की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी वूलेन सेल है। यहाँ का स्टॉक सीधे लुधियाना से आता है। वहीँ आप भी इस लुधियाना वूलेन सेल से शॉपिंग करने का ये मौका न जाने दीजियेगा।
आपको यहाँ कई तरह की चीज़ें मिल जायेंगीं जिसमे जैकेट्स, स्वेटर्स, इनर, वूलेन पैजामे सभी कुछ मौजूद है।