Yadav Ji Ki System Chai Corner in Lucknow: लखनऊ में आपको यहाँ मिलेगी सबसे बेहतरीन चाय, यादव जी का सिस्टम चलता है यहाँ

Yadav Ji Ki System Chai Corner in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में हैं और आपका मन चाय पीने का है तो आज हम आपको एक ऐसी शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की चाय एक बार पीने के बाद आप यहाँ बार-बार आयेंगें।

Update:2024-11-19 23:55 IST

Yadav Ji Ki System Chai Corner in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Yadav Ji Ki System Chai Corner in Lucknow: सर्दियों में चाय की चुस्की के साथ सुबह की शुरुआत होती है तो भाई दिन ही बन जाता है वहीँ अगर इसका स्वाद भी लाजवाब हो तो सोने पे सुहागा। ऐसे में लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां आपको चाय का स्वाद इतना पसंद आएगा की आप रोज़ यहाँ से चाय पीना चाहेंगें। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ है ये चाय की दुकान और क्यों ये इतनी मशहूर है।

लखनऊ की ये चाय है बेहद मशहूर

हम बात कर रहे हैं लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एसआरएस मॉल के पास मारुति सुजुकी अरेना के बगल में जहां पर आपको 'सिस्टम चाय कॉर्नर' मिलेगा। यहां की चाय बेहद लाजवाब होती है आइये जानते हैं कि कितने बजे से ये चाय यहां मिलनी शुरू होती है और कितनी देर तक आप यहां की चाय का लुफ्त उठा सकते हैं।

लखनऊ जाना जाता है अपने ज़ायके और स्वाद के लिए लेकिन यहां की चाय भी आपको बेहतरीन स्वाद में मिल जाएगी जो सुबह 5:00 से शुरू होकर रात 12:00 तक मिलती है। यहां पहुंचने पर आपको लोगों की लंबी लाइन देखने को मिलेगी इनकी चाय की दुकान पर सुबह 5:00 से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है और तो और यहां दूर-दूर से लोग इस चाय कॉर्नर पर चाय पीने आते हैं। यहां की चाय आपको देसी कुल्हड़ में पिलाई जाएगी इसके साथ ही यहां की चाय के मूल्य की बात करें तो आपको एक कप चाय के लिए ₹20 देने होंगे लेकिन अगर आप कुल्हड़ चाय लेने के बजाय इसे प्लास्टिक के कप में लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹15 देने होंगे।

यहां पर कई ग्राहक तो ऐसे हैं जो सालों से यहां पर आ रहे हैं और चाय पी रहे हैं इन लोगों को यहां के अलावा कहीं की चाय पसंद नहीं आती इसी वजह से यह सुबह सवेरे यहां चाय पीने आते हैं और साथ ही साथ शाम की चाय भी यहां से ही पीते हैं। चाय के साथ आपको यहां का बंद-मक्खन भी काफी पसंद आने वाला है ये दुकान यादव जी के नाम से भी मशहूर है।

सिस्टम की चाय आपको बेहद अच्छी क्वालिटी की मिलती है। वहीँ इसका स्वाद भी ऐसा है कि आप बार-बार यहां पर चाय पीने को मजबूर हो जाएंगे। यहां की चाय की पत्ती की क्वालिटी के साथ-साथ इस चाय में लोगों को ताज़गी की मिठास का भी अनुभव होता है। यही वजह है की यहां पर जो एक बार आता है वो बार-बार आता रहता है। वहीँ बंद-मक्खन की बात करें तो इसका दाम है ₹25 का डायरेक्ट है और तवे पे सिका हुआ बंद मकखन 30 रूपए का मिल जायेगा। 

Tags:    

Similar News