मिस्र और जॉर्डन साथ मिलकर करेंगे आतंकवाद का खात्मा

Update:2017-05-18 10:08 IST

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सीसी और जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय ने बुधवार को आतंकवाद से निपटने के लिए अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाने पर जोर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अब्दुल्ला द्विपक्षीय संबंधों सहित फिलीस्तीन-इजरायल शांति वार्ता पर चर्चा करने के लिए काहिरा पहुंचे थे।

काहिरा में राष्ट्रपति पैलेस में हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग किए जाने की प्रशंसा की। सीसी ने मिस्र में चल रही विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। सीसी और अब्दुल्ला ने फिलीस्तीन, इजरायल के बीच प्रत्यक्ष शांति वार्ता के महत्व पर जोर देने पर चर्चा की।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News