अक्षय कुमार की देशवासियों से अपील, कहा- बहस बंद करें, जवानों की वजह से हम हैं

Update: 2016-10-06 18:25 GMT

मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से अपील की है। अक्षय ने अपने इस वीडियो में सेना के जवानों की तारीफ की है और सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रही बहस बंद करने को कहा है।

अक्षय ने क्या कहा?

वीडियों में उन्होंने कहा कि वह स्टार या सेलीब्रिटी के हिसाब से नहीं, आर्मी मैन का बेटा होने के नाते बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में आजकल लोग एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं। चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक का मसला हो या पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो। इस तरह की बहस बंद होनी चाहिए।

जवानों के परिवारों के साथ

उन्होंने कहा कि उनके साथ ही बाकी देशवासियों को भी सेना के जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरहद की रक्षा में जवानों ने जान दे दी। हर फौजी का परिवार इसकी चिंता नहीं कर रहा कि कब कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है। खिलाड़ी कुमार ने कहा कि अगर फौजी नहीं होंगे तो हम नहीं होंगे और देश भी नहीं होगा।

देखें- अक्षय की अपील का VIDEO

Full View

Tags:    

Similar News