योग के नाम एक और रिकार्ड, 112 फुट के आदियोगी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

Update: 2017-05-15 11:01 GMT

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत 24 फरवरी को उद्घाटन किए गए आदियोगी शिव की प्रतिमा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा बन गई है। इसकी अभिकल्पना सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की है।

ये भी देखें : जज्बे को सलाम ! जरूरतमंद माँओं की मदद के लिए सामने आए रैना

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, "यह प्रतिमा 34.24 मीटर (112 फुट 4.0 इंच) ऊंची, 24.99 मीटर (81 फुट 11.8 इंच) चौड़ी और 44.90 मीटर (147 फुट 3.7 इंच) लंबी है। इसकी पुष्टि 11 मार्च, 2017 को की गई।"

एक बयान के मुताबिक, यह आवक्ष प्रतिमा योग के स्रोत की ओर इंगित करती है और आदियोगी (योगा के जनक) द्वारा आत्म-परिवर्तन के 112 तरीकों को दर्शाती है।

गुरु जग्गी वासुदेव के नेतृत्व वाले इशा फाउंडेशन द्वारा तमिलनाडु में स्थापित 'आदियोगी' की इस आवक्ष प्रतिमा को देखने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।

ईशा फाउंडेशन देश में इतनी ही उंची तीन और प्रतिमाएं स्थापित करना चाहता है। आदियोगी का भव्य चेहरा स्टील का बना है, जिसे डिजाइन करने में लगभग ढाई साल लगे।

Tags:    

Similar News