लखनऊ : लखनऊ महोत्सव का दूसरा दिन हास्य कलाकारों के नाम रहा। 'कॉमेडी नाईट विथ कपिल' की दादी और गुत्थी ने दर्शकों को खूब हंसाया। इस तरह महोत्सव की पूरी शाम हंसी और ठहाकों के नाम रही। गुरुवार को पंजाबी सलवार सूट में गुत्थी और दादी ने अपने ही अंदाज़ में महोत्सव यादगार बना दिया। बॉलीवुड गायिका श्रुति पाठक ने भी एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को बांधे रखा।
'गुत्थी' ने ढूंढा दूल्हा
-सुनील ग्रोवर बने गुत्थी ने स्टेज पर चार लड़कों को बुलाया। फिर उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रपोज़ किया।
-इसके बाद एक लड़का जिसका सरनेम गुप्ता था। उससे गुत्थी ने शादी की।
तब गुत्थी ने कहा -लो अब मैं गुप्ती बन गई।
-इस तरह गुत्थी ने अपना स्वयंवर रचाया।
'दादी' ने डीएम से की मरसखरी
-डीएम को देखते ही 'दादी' ने उनकी तारीफ की और कहा- आप मुझसे रिश्ता जोड़ेंगे ?
- डीएम ने भी तपाक से जवाब दिया - आई लव यू।
- दोनों को इस हंसी-ठिठोली से पंडाल तालियों से गूंज उठा।
श्रुति पाठक के गीतों पर झूमे लोग
- गायिका श्रुति पाठक ने फैशन मूवी के गीत ‘मरजावां ’से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की।
- इसके बाद अग्निपथ फिल्म के गीत ‘अभी मुझमे कहीं, बाकी थोड़ी सी जिंदगी’ गीत सुनाए।
- इस परफॉर्मेंस पर दर्शकों की भीड़ ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया।