यहां देखिए 'डैडी' का ट्रेलर: गैंगस्टर से नेता बने गवली की लाइफ, BRA गैंग का कहर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।;
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म में अर्जुन रामपाल अरुण गवली बने हैं।
यह भी पढ़ें ... VIDEO देख लो: सल्लू बाबा की गारंटी है, जितना वो ट्यूबलाइट में रोए, उससे ज्यादा आप रोएंगे
बतौर रिपोर्ट्स, इसमें गवली की ज़िंदगी के 20 साल से 60 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा। आशिम आहलूवालिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें ... अक्षय के मुरीद हुए मोदी, देखा फिल्म ‘टॉयलेट…’ का ट्रेलर, जानिए फिर क्या बोले
इस फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन से शुरू होता है। जिसमें दिखाया गया है 1970 में मुंबई में की टेक्सटाइल्स मिल्स में ताला लग गया।
यह भी पढ़ें ... आ गया Trailer: आशिकी के लिए ताजमहल बना दिया, हम एक ‘टॉयलेट’ ना बना सके
इसकी वजह से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए। भुखमरी फैल गई और तनाव बढ़ गया। दगडी चौल में रहने वाले मजदूर अंडरवर्ल्ड की चपेट में आ गए। ऐसे ही बनी मुंबई की खतरनाक गैंग 'B.R.A गैंग'।
फिल्म डैडी का ट्रेलर देखने के लिए अगली स्लाइड में जाएं