आखिर क्यों अटल ने कहा- राजीव गांधी की वजह से जिंदा हूं

Update: 2018-08-16 11:05 GMT

लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत काफी नाजुक है। उनके चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं।

वर्ष 1987 में अटल को किडनी की बीमारी हो गई। ये वो समय था जब देश में इसका इलाज संभव नहीं था। सिर्फ अमेरिका में ही इलाज अमेरिका हो सकता था। लेकिन पैसा न होने के चलते अटल अमेरिका नहीं जा पा रहे थे।

ये वो समय था जब राजीव गांधी पीएम थे देश के। गांधी को किसी ने अटल की बीमारी के बारे में बताया। पीएम ने वाजपेयी को ऑफिस बुलाया। उसके बाद पीएम ने उनसे कहा कि आपको संयुक्‍त राष्‍ट्र जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर रहे हैं। न्‍यूयॉर्क जाने की तैयारी कर लें। इसके बाद राजीव ने कहा इस मौके का लाभ उठाकर अपना इलाज भी करा सकेंगे।

कहा जाता है कि इसके बाद अटल न्‍यूयॉर्क से इलाज कराकर जब देश लौटे तो उन्‍होंने पोस्‍टकार्ड भेजकर राजीव गांधी के प्रति आभार प्रकट किया था।

आपको बता दें, 1991 में राजीव की हत्‍या के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने उनको याद करते हुए पत्रकार करण थापर को बताया, ''मैं न्‍यूयॉर्क गया और इस वजह से आज जिंदा हूं।''

Tags:    

Similar News