लड़कियों ही नहीं लड़कों को भी करना चाहिए ये काम, तभी कर पाएंगे खुद से प्यार

Update: 2016-12-26 10:58 GMT

लखनऊ: चाहे कोई भी फेस्टिव हो या क्रिसमस या फिर न्यू ईयर हो। लड़कियां खुद के लिए तैयारिया शुरू कर देती है। अपने ड्रेस से लेकर ब्यूटी तक सबकुछ का ख्याल रखती है। आमतौर पर लड़के इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन लड़के भी खुद को अट्रैक्टिव दिखाए तो कोई हर्ज नहीं है। कुछ ब्यूटी टिप्स आप लड़कियों से भी सीख सकते हैं और सबके सामने खुद को बेहतर और अट्रैक्टिव रुप में पेश कर सकते हैं।

आगे पढ़ें लड़कों को कौन सा ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए...

आज से लगाए फेशवॉस

यूं तो नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल होता है लेकिन आपको अपने फेस की स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ रखने के लिए स्किन के हिसाब से फेसवॉश लगाना चाहिए। आमतौर पर साबुन से स्किन ड्राई हो जाती है ऐसे में आप बॉडी जेल का इस्तेमाल करें। इससे स्किन सॉफ्ट रहेगी और ड्राई भी नहीं होगी।

आगे पढ़ें लड़कों को कौन सा ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए...

सनस्क्रीन लगाएं

आपने लड़कियों को हमेशा सनस्क्रीन लगाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी खुद इस्तेमाल किया है? वैसे भी आप स्किन की केयर नहीं करेंगे तो स्किन पर जल्दी ही रिंकल्स आ जाएंगे। रोजाना सनस्क्रीन के इस्तेमाल से कैंसर से भी अपनी त्वचा को बचा सकते हैं।

आगे पढ़ें लड़कों को कौन सा ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए...

मॉइश्चराजर का इस्तेमाल

लड़कियों से ज्यादा लड़कों की स्किन ऑयली होती है। लेकिन ये भी सच है कि पुरुषों की स्किन ज्यादा ड्राई और इची हो जाती है। ऐसे में आपको अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराजर लगाए।

आगे पढ़ें लड़कों को कौन सा ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए...

फेस मास्क लगाएं

अक्सर लोग यही सोचते हैं कि लड़कियों की स्कि‍न इतनी स्मूथ कैसे होती है। दरअसल, इसका बड़ा कारण है फेस मास्क। यदि आप भी फेसमास्क लगाएंगे तो आपकी स्किन से डेड सेल्स आसानी से निकल जाएंगे इससे स्किन हेल्दी दिखेगी।

आगे पढ़ें लड़कों को कौन सा ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए...

हेयर प्रोडक्ट्स का ना करें इस्तेमाल

बालों को हेल्दी बनाने के लिए बहुत ज्यादा हेयर जैल का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं। अगर बालों का स्टाइल चेंज करना है तो कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे बाल हेल्दी भी होंगे। बालों की ऑयलिंग के साथ ही शैंपू के बाद हर्बल कंडीशनर का इस्ते‍माल करें।

Tags:    

Similar News